Pahalgam Terror Attack: काली पट्टी बांधकर उतरेंगे हैदराबाद-मुंबई के खिलाड़ी, मैच से पहले देंगे मौन श्रद्धांजलि

MI Vs SRH
X
MI, SRH के मैच में खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर उतरेंगे।
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए 27 लोगों को हैदराबाद मुंबई मैच के दौरान श्रद्धांजलि दी जाएगी। इस दौरान दोनों टीम के खिलाड़ी और अंपायर मौन रखने के साथ ही काली पट्टी बांधकर खेलेंगे।

Pahalgam Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। इस हमले में 27 लोगों की जान चली गई। उन सभी को श्रद्धांजलि देने के लिए बुधवार (23 अप्रैल) को मुंबई इंडियंस (MI) और सनराइज़र्स हैदराबाद (SRJ) के बीच होने वाले मैच के दौरान सभी खिलाड़ी और अंपायर काली पट्टी बांधेंगे। मैच शुरू से पहले सभी मृतकों के लिए एक मिनट का मौन भी रखा जाएगा।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने यह फैसला पीड़ितों के प्रति संवेदना जताने और उनके सम्मान में लिया है। खेल की दुनिया से जुड़े लोगों ने भी पहलगाम हमले पर दुख जताते हुए पीड़ित परिवारों के लिए संवेदना जताई है।

इसे भी पढ़ें: lsg vs dc: दिल्ली ने लखनऊ को 8 विकेट से हराया, अभिषेक-राहुल की फिफ्टी; मुकेश कुमार जीत के हीरो

नहीं रहेंगी चीयरलीडर्स, नहीं होगी आतिशबाजी
आईपीएल के हर मैच के दौरान हर चौके, छक्के और विकेट होने पर उसकी खुशी मनाने के लिए चीयरलीडर्स को रखा जाता है, जो माहौल को एनर्जेटिक बनाए रखते हैं। इस मैच के दौरान चीयरलीडर्स नहीं आएंगी। इसके साथ ही मैच में होने वाली आतिशबाजी भी नहीं की जाएगी। बता दें कि पहलगाम के टेटर अटैक ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है और इससे पूरा देश जमकर आक्रोशित है।

आतंकी संगठन TRF ने ली है जिम्मेदारी
इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान में स्थित प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के सहयोगी संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (TRF) ने ली है। यह घटना 2019 के पुलवामा हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में सबसे भयावह मानी जा रही है। क्रिकेट जगत की ओर से भी इस हमले पर दुख व्यक्त किया गया है। कई पूर्व क्रिकेटरों ने सोशल मीडिया पर पीड़ितों के प्रति संवेदना जताई और बीसीसीआई के इस श्रद्धांजलि प्रयास की सराहना की है।

(कीर्ति)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story