Team India Dressing Room: टी20 विश्वकप 2024 में भारतीय क्रिकेट टीम मैच जीतने के बाद खिलाड़ियों का सम्मान करती है। यह परंपरा 2023 वनडे विश्वकप से शुरू हुई थी। अमेरिका के खिलाफ जीत के बाद टीम इंडिया ने ड्रेसिंग रूम में एक गेट-टू-गेदर प्रोग्राम का आयोजन किया। अमेरिका पर जीत के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ी इक्कठा हुए। फील्डिंग कोच टी दिलीप ने खिलाड़ियों की एफर्ट की तारीफ की। इसके बाद एक खास मोमेंट आया।
सिक्सर किंग की एंट्री
प्रोग्राम की शुरुआत तो भारत के फील्डिंग कोच टी दिलीप के संबोधन से हुई। उन्होंने अच्छे प्रदर्शन के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों की सराहना की। कुछ देर में उन्होंने ड्रेसिंग रूम में सिक्सर किंग के नाम से मशहूर युवराज सिंह को बुलाया। खिलाड़ियों ने ताली बजाकर युवी का स्वागत किया। युवराज ने अपनी तरफ से भारतीय टीम के लिए कुछ शब्द कहें। इसके बाद बेस्ट फील्डर का अवार्ड चुना गया। इसके लिए युवराज ने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को चुना। सिराज को बुलाया गया। मोहम्मद सिराज के चेहरे पर खुशी झलक रही थी। इसके बाद युवी ने सिराज को मेडल पहनाकर स्वागत किया।
मेडल की खुशी में सिराज ने कहा कि मैं बहुत खास महसूस कर रहा हूं। 2023 वनडे वर्ल्ड कप से इस मेडल को पाने के लिए बेकरार था, लेकिन कभी मौका नहीं बन पाया। मैंने कैच लिया और मैच में अच्छी फील्डिंग भी की। मैं इस मेडल को पाकर बहुत खुश हूं।
आपको बता दें कि अमेरिका के खिलाफ मोहम्मद सिराज ने बल्लेबाज नीतीश कुमार का बाउंड्री पर उछलते हुए शानदार कैच लपका। युवराज ने उन्हें मेडल पहनाया और शानदार फील्डिंग के लिए बधाई दी।
भारत ने अमेरिका को हराया
भारत ने अमेरिका को 7 विकेट से हराया। टीम 110 रन के लक्ष्य को 18.2 ओवर में हासिल कर लिया। भारत को मैच जिताने में सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे की अहम भूमिका रही। सूर्या ने शानदार अर्धशतक जड़ा। कठिन पिच पर दोनों ने टिककर बल्लेबाजी की।