नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने विकेटकीपर बैटर मोहम्मद रिजवान को टी20 टीम का उपकप्तान बनाया है। इससे पहले, बाबर आजम के तीनों फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने के बाद शाहीन शाह अफरीदी को पाकिस्तान की टी20 टीम का कप्तान बनाया गया था। पीसीबी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट कर रिजवान को उपकप्तान बनाए जाने की जानकारी दी।
पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद न्यूजीलैंड जाना है। जहां दोनों देशों के बीच 5 टी20 की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज से पहले रिजवान को टी20 टीम का उपकप्तान बनाने का फैसला लिया गया है।
रिजवान पाकिस्तान की टी20 टीम के उपकप्तान बने
वनडे विश्व कप के बाद से पाकिस्तान टीम के नेतृत्व और बोर्ड संरचना में बहुत बदलाव आया है। रिजवान को टी20 टीम का उपकप्तान बनाना उसी पुनर्गठन प्रक्रिया का हिस्सा है। भारत में आईसीसी विश्व कप 2023 में अपनी टीम की हार के बाद बाबर ने खेल के सभी प्रारूपों से पाकिस्तान के कप्तान के रूप में पद छोड़ दिया था।
वर्ल्ड कप के बाद बाबर ने कप्तानी छोड़ी थी
भारत में आईसीसी वनडे विश्व कप में पाकिस्तान के साथ बाबर आजम का प्रदर्शन भी निराशाजनक रहा था और टीम 9 मैच में 8 अंकों के साथ 5वें स्थान पर रही थी। बाबर ने 9 विश्व कप मैचों में 40 के औसत और 82.90 के स्ट्राइक रेट के साथ 320 रन बनाए थे। बाबर के बाद शान मसूद को पाकिस्तान की टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया था।
रिजवान का टी20 में बेमिसाल रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई 3 टेस्ट की सीरीज में मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान के टॉप स्कोरर थे। उन्होंने 2 टेस्ट की 4 पारियों में 193 रन ठोके थे। रिजवान पाकिस्तान के लिए टी20 में दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बैटर हैं। उन्होंने अबतक 85 मैच में 2797 रन बनाए हैं। उन्होंने एक शतक और 25 अर्धशतक जमाए हैं। पहले स्थान पर बाबर आजम हैं। बाबर ने 104 टी20 में 3485 रन ठोके हैं। उनके नाम 3 शतक हैं।