नई दिल्ली। पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान इंटरनेशनल टी20 में सबसे तेज 3 हजार रन पूरे करने वाले बैटर बने। उन्होंने शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में ये उपलब्धि हासिल की। रिजवान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में 45 रन की पारी खेली थी। इस दौरान जब वो 19 रन पर पहुंचे तो उन्होंने टी20 में अपने 3 हजार रन पूरे किए। रिजवान की इस पारी की वजह से पाकिस्तान ने 12.1 ओवर में 91 रन का छोटा लक्ष्य हासिल कर न्यूजीलैंड पर 7 विकेट से जीत दर्ज की।
मोहम्मद रिजवान ने अपनी 79वीं पारी में तीन हजार रन पूरे किए। उन्होंने अपने कप्तान बाबर आजम और विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया। बाबर और कोहली ने 81 टी20 पारी में 3 हजार रन पूरे किए थे।
रिजवान इंटरनेशनल टी20 में 3 हजार या उससे अधिक रन बनाने वाले 8वें बैटर हैं। इस लिस्ट में विराट कोहली टॉप पर हैं। उन्होंने 117 टी20 में 4037 रन बनाए हैं। पाकिस्तान ने पांच मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है। बीते गुरुवार को रावलपिंडी में पहला गेम केवल दो गेंदों के बाद बारिश की भेंट चढ़ गया था।
जहां तक पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टी20 की बात है तो न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.1 ओवर में 90 रन ही बनाए थे। शाहीन अफरीदी ने तीन, मोहम्मद आमिर और शादाब खान ने 2-2 विकेट झटके थे। इसके जवाब में पाकिस्तान ने 12.1 ओवर में 92 रन बनाकर 7 विकेट से जीत हासिल की। रिजवान ने 34 गेंद में 45 रन की पारी खेली थी। बाबर आजम ने 13 गेंद में 14 रन बनाए थे।