Mohammed Shami: मोहम्मद शमी पर बीसीसीआई ने दिया अपडेट, जानिए पेसर की कबतक हो सकती है वापसी?

Mohammed Shami
X
गुजरात टाइटंस को लगा बड़ा झटका।
Mohammed Shami Fitness Update: मोहम्मद शमी की चोट पर बीसीसीआई की तरफ से अपडेट आया है। बोर्ड ने बताया कि शमी सर्जरी के बाद कब से अपना रिहैब शुरू करेंगे।

नई दिल्ली। मोहम्मद शमी ने हाल ही में लंदन में अपनी एंकल की सर्जरी कराई थी। उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर फैंस को अपनी सफल सर्जरी की जानकारी दी थी। अब बीसीसीआई ने शमी पर अपडेट दिया है और ये बताया है कि उनका अगला कदम क्या होगा।

बीसीसीआई ने गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ पांचवे टेस्ट के लिए टीम घोषित की थी। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने प्रेस रिलीज में शमी को लेकर भी जानकारी थी। बीसीसीआई ने बताया कि शमी सफल सर्जरी के बाद जल्द ही बैंगलुरू स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में अपना रिहैब पूरा करने जाएंगे।

एनसीए में जाएंगे शमी
बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा, "मोहम्मद शमी की दाहिनी एड़ी की समस्या के लिए 26 फरवरी को सफल सर्जरी हुई थी। वो अच्छी तरह रिकवर हो रहे हैं और जल्दी ही नेशनल क्रिकेट एकेडमी में अपना रिहैब शुरू करेंगे।"

वर्ल्ड कप के बाद से शमी टीम से बाहर
पिछले साल 19 नवंबर को अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे विश्व कप के फाइनल में हार के बाद से ही मोहम्मद शमी ने भारत के लिए क्रिकेट नहीं खेला है। शमी ने विश्व कप में सबसे अधिक 7 मैचों में 10.70 की औसत और 12.20 के स्ट्राइक रेट से 24 विकेट लिए थे। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने विश्व कप के दौरान पेन किलर इंजेक्शन के साथ टूर्नामेंट खेला था और तब से उन्होंने भारत के लिए क्रिकेट मैदान पर कदम नहीं रखा है।

यह भी पढ़ें: Ishan Kishan: 'अगर हार्दिक रेड बॉल क्रिकेट नहीं खेले तो...'ईशान-श्रेयस के समर्थन में उतरा दिग्गज, बीसीसीआई के फैसले पर उठाए सवाल

एंकल सर्जरी की वजह से शमी आईपीएल 2024 में नहीं खेलेंगे। ये गुजरात टाइटंस के लिए बड़ा झटका होगा। उन्होंने आईपीएल 2023 में 17 मैच में कुल 28 विकेट झटके थे। हो सकता है कि शमी जून में होने वाले टी20 विश्व कप का भी हिस्सा नहीं बन पाएं। विश्व कप के बाद से ही शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी20 की सीरीज, अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज, साउथ अफ्रीका दौरे के अलावा इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट की सीरीज नहीं खेल पाए हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story