Mohammed Shami: IPL 2024 के बाद टी20 विश्व कप से बाहर हुए मोहम्मद शमी!, जय शाह ने वापसी पर दिया बड़ा अपडेट

Mohammed Shami: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के बाद जून में टी20 विश्व कप 2024 की शुरुआत होगी। इस बार टूर्नामेंट अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा। टी20 विश्व कप 2024 की शुरुआत से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है।;

Update: 2024-03-11 12:15 GMT
Mohammed Shami
मोहम्मद शमी ने हाल ही में कराई थी सर्जरी।
  • whatsapp icon

Mohammed Shami: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के बाद जून में टी20 विश्व कप 2024 की शुरुआत होगी। इस बार टूर्नामेंट अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा। टी20 विश्व कप 2024 की शुरुआत से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने कहा है कि तेज गेंदबाज अब सीधे बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज में खेलते नजर आएंगे। ऐसे में उनका IPL 2024 में भी खेलना मुश्किल है।

लंदन में कराई थी एड़ी की सर्जरी
पिछले साल के अंत में हुए वनडे विश्व कप 2023 में मोहम्मद शमी का प्रदर्शन शानदार रहा था। वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज थे। शमी ने 7 मुकाबलों में 48.5 ओवर गेंदबाजी की थी और 10.71 की औसत से 24 विकेट चटकाए थे। टूर्नामेंट के बाद उन्होंने लंदन में एड़ी की सर्जरी कराई थी। सर्जरी की बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं। अब खबर आ रही है कि वह इस साल के अंत में बांग्लादेश के खिलाफ होनी वाली सीरीज में वापसी करेंगे। सितंबर में होने वाली इस सीरीज में 2 टेस्ट और 3 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले जाएंगे। इस बीच BCCI सचिव जय शाह ने कहा, "शमी की सर्जरी हो गई है, वह भारत वापस आ गए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए उनकी की वापसी की संभावना है।"

केएल राहुल की चोट पर दिया अपडेट
भारत और इंग्लैंड के बीच हाल ही में खेली गई टेस्ट सीरीज के पहले मैच में केएल राहुल चोटिल हो गए थे। इसके बाद वह पूरी सीरीज नहीं खेल सके थे। उन्होंने  दाहिने क्वाड्रिसेप्स में दर्द की शिकायत की थी और वह इलाज के लिए लंदन गए थे। राहुल IPL 2024 में खेलेंगे या नहीं इस पर भी अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इस बीच जय शाह ने केएल राहुल की चोट पर भी खुलकर बात की है। BCCI सचिव ने राहुल पर कहा, "केएल राहुल को इंजेक्शन की जरूरत है, उन्होंने रिहैब शुरू कर दिया है और एनसीए में हैं।"

ये भी पढ़ें: IPL 2025: मेगा ऑक्शन में नजर आ सकते हैं रोहित शर्मा, CSK दांव लगाकर सौंप सकती कप्तानी; 3 कारणों से जानिए क्यों?

Similar News