Logo
Mohammed Siraj Claimed 4 Wickets: मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट टेस्ट की पहली पारी में 4 विकेट झटके और इंग्लैंड को 319 रन पर समेटने में अहम रोल निभाया। उनके इंटरनेशनल क्रिकेट में 150 रन पूरे हो गए।

नई दिल्ली। मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट टेस्ट के तीसरे दिन कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने इंग्लैंड की पहली पारी को 319 रन में समेटने में अहम योगदान दिया। सिराज ने 21.1 ओवर में 84 रन देकर 4 विकेट लिए। ये घर में सिराज का बेस्ट प्रदर्शन है। सिराज ने ओली पोप, बेन फोक्स, रेहान अहमद और जेम्स एंडरसन का शिकार किया। इन चार विकेटों के साथ ही सिराज के इंटरनेशनल क्रिकेट में 150 विकेट भी पूरे हो गए। सिराज ने 76 मुकाबलों में इस मुकाम को हासिल किया है। 

इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 4 विकेट लेने के बाद अब सिराज के इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 152 विकेट हो गए हैं। उन्होंने अबतक टेस्ट में 72, वनडे में 68 और टी20 में 12 विकेट झटके हैं। सिराज के 4 विकेट के अलावा, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा को भी 2-2 विकेट मिले। वहीं, जसप्रीत बुमराह और आऱ अश्विन के खाते में एक-एक विकेट आया। भारत ने तीसरे दिन कसी हुई लाइन लेंथ से गेंदबाजी की। इसका टीम इंडिया को काफी फायदा मिला और इंग्लैंड के आखिरी 8 विकेट महज 95 रन पर गिर गए। 

ये पहला मौका नहीं है, जब मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में शानदार गेंदबाजी की है। अब सिराज के नाम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में 4 बार चार विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। उन्होंने 2021 में लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में इंग्लैंड के खिलाफ 32 रन देकर 4 विकेट झटके थे। वहीं, 2021 में बर्मिंघम टेस्ट में सिराज ने पहली पारी में 66 रन देकर इंग्लैंड के 4 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई थी। वहीं, राजकोट में सिराज ने 84 रन देकर 4 शिकार किए। 

यह भी पढ़ें: Jay Shah Letter : 'घरेलू रेड-बॉल क्रिकेट छोड़ा तो नतीजे भुगतने को तैयार रहें..' जय शाह ने खिलाड़ियों को चिठ्ठी में दी चेतावनी

सिराज राजकोट टेस्ट के दूसरे दिन महंगे साबित हुए थे और तीसरे दिन उन्होंने शानदार वापसी की और महज 11.1 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट लिए। 

5379487