नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट टेस्ट में भारत ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर भारत ने मेहमान टीम पर 322 रन की बढ़त ले ली है और अभी 8 विकेट बाकी हैं। तीसरे दिन मोहम्मद सिराज ने जहां गेंदबाजी से कहर बरपाया तो वहीं, बल्लेबाजी में यशस्वी जायसवाल का जलवा रहा। यशस्वी ने ताबड़तोड़ अंदाज में इस सीरीज का अपना दूसरा शतक ठोका और भारत इस टेस्ट में ड्राइविंग सीट पर आ गया।
यशस्वी जायसवाल ने तीसरे दिन खेल के अंतिम सेशन में 6 ओवर के भीतर ही पांच छक्के और इतने ही चौके उड़ाए। वो इंग्लैंड को उसी के बैजबॉल वाले अंदाज में दे रहे थे और शायद ही किसी क्रिकेट फैन ने यशस्वी की बल्लेबाजी मिस की होगी। लेकिन, साथी खिलाड़ी मोहम्मद सिराज ड्रेसिंग रूम में मौजूद होने के बावजूद उनकी बल्लेबाजी नहीं देख पाए। ऐसा क्यों हुआ, तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद सिराज ने बताया।
मसाज करा रहा था इसलिए यशस्वी की बैटिंग नहीं देखी: सिराज
मोहम्मद सिराज से जब यशस्वी की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल पूछा गया तो उन्होंने हंसते हुए जवाब दिया मैं उनकी बल्लेबाजी नहीं देख पाया क्योंकि मैं मसाज करा रहा था। अब जाऊंगा और देखूंगा। हालांकि, सिराज की इस बात को समझा जा सकता है कि क्योंकि उन्होंने तीसरे दिन की शुरुआत में इंग्लैंड को समेटने में अहम रोल निभाया था। सिराज ने 4 विकेट झटके थे।
यह भी पढ़ें: 'यशस्वी जायसवाल मुझे युवा सचिन तेंदुलकर की याद दिलाते...' किसने भारतीय ओपनर के लिए कहा ऐसा?
'यशस्वी का आत्मविश्वास बहुत ऊंचा है'
सिराज ने यशस्वी जायसवाल की तारीफ करते हुए कहा, "उनका आत्मविश्वास बहुत ऊंचा है। वह पहले ही दोहरा शतक लगा चुके हैं। पीछे नहीं देख रहे हैं और आगे चल रहें (वह पीछे मुड़कर नहीं देख रहा हैं।"
यशस्वी जायसवाल ने तीसरे दिन 133 गेंद में 104 रन बना लिए थे। लेकिन, इसके बाद मांसपेशियों में खिंचाव की वजह से उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा था।