हैदराबाद: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने अपने आईपीएल करियर को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अगले सीजन खेलने का उनका फैसला बीसीसीआई और सीएसके के हित पर निर्भर करेगा।
क्या बोले धोनी?
43 साल के धोनी ने कहा, "इसमें अभी काफी समय है। हमें देखना होगा कि बीसीसीआई खिलाड़ियों के रिटेंशन आदि पर क्या फैसला लेता है। अभी तो गेंद हमारे पाले में नहीं है। एक बार नियम-कायदे तय हो जाएंगे, तब मैं फैसला लूंगा, लेकिन टीम के हित में ही फैसला होगा।"
धोनी ने इस साल की शुरुआत में सीएसके की कप्तानी छोड़ दी थी और रुतुराज गायकवाड़ को कप्तानी सौंपी थी। अब उनके खेलने का सवाल उठ रहा है।
BCCI ने की फ्रेंचाइजी टीमों से बैठक
बीसीसीआई ने बुधवार को सभी आईपीएल फ्रेंचाइजी मालिकों की मुंबई में बैठक की थी। इसमें अगली आईपीएल नीलामी की प्रक्रिया और मानकों पर चर्चा हुई। फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों के रिटेंशन और मेगा नीलामी पर अलग-अलग राय रखती हैं।
जानकारी के मुताबिक, टूर्नामेंट की शुरुआत से ही मौजूद ज्यादातर टीमों का मानना है कि बड़ी नीलामियां चार या पांच साल में होनी चाहिए। अधिकांश फ्रेंचाइजी इस पर सहमत हैं और अब फैसला बीसीसीआई के हाथ में है।
2022 में हुआ था आखिरी मेगा ऑक्शन
पिछली दो बड़ी नीलामियां चार साल के अंतराल पर हुई थीं (2018 और 2022)। कुछ शीर्ष फ्रेंचाइजी ने बीसीसीआई को बताया है कि वे इस समय अपने प्रमुख खिलाड़ियों को खोना नहीं चाहते हैं, खासकर पिछले तीन साल में उन पर किए गए निवेश के बाद। इसलिए, धोनी का फैसला अंततः बीसीसीआई द्वारा तय किए गए सिस्टम पर निर्भर करेगा।