PAK vs AUS: पाकिस्तान को बॉक्सिंग-डे टेस्ट से पहले लगा झटका, गेंदबाज को अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती, सीरीज से आउट

Noman Ali
X
पाकिस्तानी गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर।
Pakistan vs Australia Test: पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले बड़ा झटका लगा है। उसका एक और बॉलर सीरीज से बाहर हुआ।

नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं। पर्थ टेस्ट में शर्मनाक हार के बाद अहम गेंदबाज की फिटनेस ने परेशानी बढ़ा दी है। इस गेंदबाज को अचानक ही अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा और अब ये खबर आ रही है कि ये गेंदबाज टेस्ट सीरीज से बाहर हो गया है। बता दें कि पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच 26 दिसंबर से मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला जाएगा।

पाकिस्तान के जिस गेंदबाज को टेस्ट सीरीज से बाहर होना पड़ा है, उनका नाम नोमान अली है। उनके पेट में अचानक तेज दर्द उठा था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। हॉस्पिटल में तमाम जांचों और स्कैन के बाद ये पता चला कि नोमान एपेंडेसाइटिस से परेशान हैं और उन्हें इसके लिए लेप्रोस्कोपिक सर्जरी करानी पड़ी।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान जारी कर कहा कि सर्जरी के बाद नोमान की तबीयत ठीक है और उन्हें जल्द ही अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।

नौमान बैकअप स्पिनर के तौर पर टीम में थे
नोमान को अबरार अहमद के बैकअप स्पिनर के रूप में ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए स्क्वॉड में शामिल किया गया था। हालांकि, अबरार को टूर मैच में चोट लग गई थी, जिसकी वजह से वो बीते हफ्ते पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट की टीम से बाहर हो गए थे और उनके बाकी बची सीरीज में भी खेलने की उम्मीद नहीं है। पीसीबी ने साजिद खान को कवर के रूप में भेजा, हालांकि वो भी इतनी देर से पहुंचे कि पर्थ टेस्ट नहीं खेल पाए थे।

नौमान अली टेस्ट सीरीज से बाहर
ऐसे में, पाकिस्तान पहले टेस्ट में स्पेशलिस्ट स्पिनर के बिना मैदान पर उतरा और आगा सलमान ने ऑफस्पिन की जिम्मेदारी संभाली थी जबकि पीसीबी ने उस समय ये नहीं बताया था कि नोमान भी अनफिट हैं।

पाकिस्तान फिलहाल, विक्टोरिया XI टीम के खिलाफ मेलबर्न के जंक्शन ओवल में दो दिवसीय प्रैक्टिस मैच खेल रहा है। नोमान ने पहले दिन के खेल में हिस्सा नहीं लिया था और साजिद एकमात्र ऑफस्पिनर थे जिनका इस्तेमाल पाकिस्तान ने विक्टोरिया इलेवन की पारी के दौरान दूसरे दिन किया था।

साजिद दूसरा टेस्ट खेलेंगे
नोमान की चोट का मतलब है कि साजिद पाकिस्तान के इकलौते स्पेशलिस्ट स्पिनर हैं, जिनकी फिटनेस को लेकर कोई संदेह नहीं। पाकिस्तान द्वारा दूसरे टेस्ट के लिए एक स्पिनर को मैदान में उतारने की उम्मीद के साथ, साजिद का खेलने लगभग तय है।

पाकिस्तान का पेस अटैक भी चोटों से प्रभावित
केवल स्पिनर ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान का पेस अटैक भी खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण प्रभावित हुआ है। खुर्रम शहजाद 2 दिन पहले अपनी पसली में स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण सीरीज से बाहर हो गए थे। नसीम शाह फिलहाल लंबी चोट से उबर रहे हैं, जबकि हारिस रऊफ ने इस सीरीज में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story