T20 WC 2024 Pakistan: टी20 विश्वकप 2024 की शुरुआत पाकिस्तान के लिए अच्छी नहीं रही। ग्रुप स्टेज के दोनों मैचों में उसे हार मिली। पहले नई अमेरिका ने हराया। इसके बाद भारत से हार का सामना करना पड़ा। ग्रुप ए में भारत पहले नंबर पर है और अमेरिका दूसरे नंबर पर बना हुआ है। जबकि पाकिस्तान दो हार के बाद चौथे नंबर पर चला गया। कनाडा जैसी टीम उससे ऊपर है। ऐसे में क्या ये मान लिया जाए कि पाकिस्तान अब विश्वकप 2024 से बाहर हो गया या अब भी कुछ उम्मीदें बची हैं। इस खबर में समझिए।
ग्रुप ए में भारत, अमेरिका, पाकिस्तान, कनाडा और आयरलैंड है। भारत और अमेरिका अपने 2-2 मैच जीत चुके हैं। वहीं, पाकिस्तान दोनों मैच हारकर नेगेटिव रन रेट के साथ तीसरे स्थान पर चला गया है। जबकि आयरलैंड को भी 2 मैचों में हार मिली और वह भी नेगेटिव रन रेट में चल रहा है।
पाकिस्तान का सुपर-8 में क्वॉलीफाई करना क्यों मुश्किल
यहां आपको बता दें कि विश्वकप में ग्रुप स्टेज से आगे सुपर-8 के मुकाबले खेले जाएंगे। इसके लिए हर ग्रुप से 2-2 टीमें आगे जाएंगी। फिलहाल ग्रुप ए से भारत और अमेरिका सुपर-8 की तरफ बढ़ रहे हैं। क्योंकि पाकिस्तान की उम्मीदें बेहद कम हैं। पाकिस्तान को यदि ग्रुप की टॉप 2 टीमों में जगह बनानी है तो उसे अपने बचे हुए दोनों मैच बड़े अंतर से जीतना होगा। दूसरा उसे यह उम्मीद लगानी पड़ेगी कि भारत या अमेरिका अपने-अपने बचे हुए दोनों मैच हार जाएं। ऐसा होना बहुत मुश्किल लग रहा है।
अमेरिका की बात की जाए तो वह पाकिस्तान और कनाडा दोनों को हरा चुकी है। आगे उसे आयरलैंड और भारत के साथ भिड़ना है। जबकि भारत को कनाडा और अमेरिका के साथ खेलना है। भारत अपने दोनों मैच जीत सकती है। हालांकि अमेरिका के खिलाफ टीम को बेहद सतर्क रहना होगा। अमेरिकी टीम चैंपियन टीम की तरह परफॉर्म कर रही है। ग्रुप ए के इन समीकरणों को देखकर लगता है कि पाकिस्तान टीम टी20 विश्वकप से बाहर होने की कगार पर खड़ा है। यदि कोई चमत्कार हो जाए तो बात अलग है।