नई दिल्ली। वनडे टी20 वर्ल्ड कप 2024 में गुरुवार को सबसे बड़ा उलटफेर हुआ। मेजबान अमेरिका ने टी20 की वर्ल्ड चैंपियन टीम पाकिस्तान को सुपर ओवर में हराकर इतिहास रच दिया। ये अमेरिका का पहला टी20 विश्व कप में और उसमें उसने पाकिस्तान जैसी मजबूत टीम को धूल चटा दी। अमेरिका की जीत के हीरो सौरभ नेत्रवालकर रहे। उन्होंने सुपर ओवर में 18 रन का बचाव किया और सिर्फ 13 रन ही दिए।
डलास में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 159 रन बनाए थे। बाबर आजम ने 43 गेंद में 44 रन की पारी खेली और शादाब खान ने भी 25 गेंद में 40 रन ठोके। पाकिस्तान की गेंदबाजी के आगे ये स्कोर अच्छा था। लेकिन, अमेरिका ने भी दमदार शुरुआत की और कप्तान मोनांक पटेल ने 38 गेंद में 50 और एरॉन जोंस ने भी नाबाद 36 रन बनाए। इन दोनों के अलावा नीतीश कुमार ने भी नाबाद 14 रन बनाए। अमेरिका ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 159 रन बनाए और मैच टाई रहा। इसके बाद सुपर ओवर हुआ।
अमेरिका ने सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी की और 6 गेंद में 18 रन जोड़े। इसके जवाब में पाकिस्तान टीम 1 विकेट पर 13 रन ही बना सकी। सौरभ नेत्रवालकर ने कमाल की गेंदबाजी की।
हमने इतिहास रचा: मोनाक पटेल
मैच के बाद यूएसए के कप्तान मोनाक पटेल ने कहा "पाकिस्तान को हराना और वह भी पहली बार (पाकिस्तान के साथ) खेलना, यह एक बड़ी उपलब्धि है। यह पूरी तरह से टीम का प्रयास था। हमने टॉस जीता और हमने सुनिश्चित किया कि हम परिस्थितियों का अच्छी तरह से उपयोग करें, हमने उन्हें 160 के अंदर रोकने में वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया। मैं अपने योगदान से खुश हूं और इससे भी ज्यादा खुश हूं कि हमने गेम जीत लिया।"
पठान ने लिए पाकिस्तान के मजे
इरफान पठान ने भी पाकिस्तान की हार पर ट्वीट किया, अमेरिका ने पाकिस्तान को हराकर इतिहास रचा।
History created by USA cricket beating Pakistan 👏
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) June 6, 2024
वसीम जाफऱ ने भी पाकिस्तान टीम पर तंज कसा। उन्होंने लिखा कि न्यूट्रल फैन अमेरिका की पाकिस्तान पर जीत से खुश होंगे। अमेरिका की टीम को सलाम। मोनाक पटेल आपने विश्व क्रिकेट में इस जीत से इज्जत हासिल कर ली।
Neutral fans enjoying USA win vs Pakistan 😅 Take a bow @usacricket and skipper Monank Patel, you've earned the respect of the cricket world 👏🏼👏🏼 #PakvsUSA #T20worldcup pic.twitter.com/kV0qndPD25
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) June 6, 2024
एक अन्यू यूजर ने लिखा कि अमेरिका की टीम में ज्यादातर खिलाड़ी भारतीय हैं और भारत अक्सर विश्व कप में पाकिस्तान को हरा देता है।
Pakistan might as well permanently retire from cricket
— Ali (@Legendshadow__) June 6, 2024
एक और यूजर ने लिखा कि पाकिस्तान को विश्व क्रिकेट से स्थायी तौर पर संन्यास ले लेना चाहिए।
US team mein mostly Indians hai. Aur India Pakistan ko World Cup mein aksar dho deti hai pic.twitter.com/jQnvtXFZqB
— Sagar (@sagarcasm) June 6, 2024