Logo
Paris 2024 Olympics Day Indias full schedule: पेरिस ओलंपिक के दूसरे दिन भारत को शूटिंग में मनु भाकर और महिला तीरंदाजी टीम से मेडल की उम्मीद है। मनु 10 एयर पिस्टल के फाइनल में उतरेंगी। इसके अलावा महिला मुक्केबाजी, बैडमिंटन, टेनिस में भी भारतीय खिलाड़ी दावेदारी पेश करेंगे।

नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक के दूसरे दिन रविवार को निशानेबाज मनु भाकर पर पूरे भारत की नजर होगी। मनु, जिनका टोक्यो 2020 में अभियान पिस्टल की खराबी के कारण आगे नहीं बढ़ पाया था, उन्होंने शनिवार को वुमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल क्वालिफाइंग इवेंट में 580 का स्कोर बनाकर फाइनल में प्रवेश किया। उनका फाइनल मुकाबला दोपहर 3.30 बजे से होगा। उनके अलावा वुमेंस आर्चरी टीम पर भी नजर होगी। वो भी पदक की दौड़ में है। 

भारत की अंकिता भकत,दीपिका कुमारी और भजन कौर की वुमेंस आर्चरी टीम गुरुवार को रैंकिंग राउंड में चौथे स्थान पर रही थी और शाम 5:45 बजे क्वार्टरफाइनल में मेज़बान फ्रांस या नीदरलैंड से उसकी टक्कर होगी। 

भारत की बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु और दो बार की बॉक्सिंग विश्व चैंपियन निकहत जरीन भी रविवार को पेरिस 2024 ओलंपिक में अपने अभियान की शुरुआत करेंगी। सिंधु अपने ग्रुप M के शुरुआती मुकाबले में दोपहर 12:50 बजे मालदीव के फातिमथ नबाहा अब्दुल रज्जाक से भिड़ेंगी। पेरिस 2024 में बैडमिंटन नॉकआउट राउंड से पहले राउंड-रॉबिन ग्रुप स्टेज से मुकाबले शुरू होंगे। विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाले एचएस प्रणॉय मेंस सिंगल्स में जर्मनी के फैबियन रोथ के खिलाफ अपना ओलंपिक डेब्यू करेंगे।

ओलंपिक डेब्यू कर रही मुक्केबाज निकहत जरीन, महिलाओं के 50 किलो वेट कैटेगरी राउंड ऑफ 32 मैच में जर्मनी की मैक्सी कैरिना क्लोएट्ज़र से दोपहर 3:50 बजे भिड़ेंगी।

क्वालिफिकेशन राउंड के साथ 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग इवेंट भी आज से शुरू हो रहा। भारतीय निशानेबाज संदीप सिंह और अर्जुन बाबूता मेंस इवेंट में प्रतिस्पर्धा करेंगे, जबकि इलावेनिल वलारिवान और रमिता जिंदल वुमेंस इवेंट में दावेदारी पेश करेंगी। 

पेरिस 2024 ओलंपिक भारत का 28 जुलाई का शेड्यूल: 

तीरंदाजी: वुमेंस टीम क्वार्टरफाइनल - अंकिता भकत, दीपिका कुमारी और भजन कौर - शाम 5:45 बजे
वुमेंस टीम सेमीफाइनल (भारत के क्वालिफिकेशन के आधार पर) - अंकिता भकत, दीपिका कुमारी और भजन कौर - शाम 7:17 बजे के बाद से
वुमेंस ब्रॉन्ज मेडल मैच - (भारत के क्वालिफिकेशन के आधार पर) - अंकिता भकत, दीपिका कुमारी और भजन कौर - रात 8:18 बजे
वुमेंस टीम गोल्ड मेडल मैच - (भारत के क्वालिफिकेशन के आधार पर) - अंकिता भकत, दीपिका कुमारी और भजन कौर - रात 8:41 बजे

शूटिंग
वुमेंस 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग क्वालिफिकेशन - इलावेनिल वलारिवन और रमिता जिंदल - दोपहर 12:45 बजे
मेंस 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग क्वालिफिकेशन - संदीप सिंह और अर्जुन बाबूता - दोपहर 2:45 बजे
वुमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल - मनु भाकर - दोपहर 3:30 बजे

स्वीमिंग
मेंस 100 मीटर बैकस्ट्रोक हीट 2 - श्रीहरि नटराज - दोपहर 3:16 बजे
वुमेंस 200 मीटर फ्रीस्टाइल हीट 1 - धीनिधि देसिंघु - दोपहर 3:30 बजे

रोइंग
मेंस सिंगल्स स्कल्स रेपेचेज 2 - बलराज पंवार - दोपहर 1:18 बजे

बॉक्सिंग
वुमेंस 50 किग्रा राउंड ऑफ 32 - निकहत जरीन बनाम मैक्सी कैरिना क्लोएत्ज़र (GER) - दोपहर 3:50 बजे

टेबल टेनिस
वुमेंस सिंगल्स राउंड ऑफ 64 - श्रीजा अकुला बनाम क्रिस्टीना कालबर्ग (SWE) - दोपहर 2:15 बजे
मेंस सिंगल्स राउंड ऑफ 64 - शरत कमल बनाम डेनी कोज़ुल (SLO) - दोपहर 3:00 बजे
वुमेंस सिंगल्स राउंड ऑफ 64 - मनिका बत्रा बनाम अन्ना हर्से (GBR) - शाम 4:30 बजे

बैडमिंटन
वुमेंस सिंगल्स ग्रुप M - पीवी सिंधु बनाम फातिमथ नबाहा अब्दुल रज्जाक (MDV) - दोपहर 12:50 बजे
मेंस सिंगल्स ग्रुप K - एचएस प्रणॉय बनाम फैबियन रोथ (GER) - रात 8:00 बजे

टेनिस
मेंस डबल्स का पहला राउंड - रोहन बोपन्ना/एन श्रीराम बालाजी बनाम गेल मोनफिल्स/एडौर्ड रोजर-वासेलिन - दोपहर 3:30 बजे
मेंस सिंगल्स का पहला राउंड - सुमित नागल बनाम कोरेंटिन मौटेट (FRA) - दोपहर 3:30 बजे

jindal steel jindal logo
5379487