Paris Olympics Medal Tally: चीन का स्वीमिंग-शूटिंग में दबदबा, 16 गोल्ड के साथ पहले स्थान पर, जानें भारत कहां है
Paris Olympics Medal Tally: पेरिस ओलंपिक की पदक तालिका में चीन का दबदबा कायम है। चीन ने अबतक 16 गोल्ड समेत कुल 61 पदक जीते हैं। वहीं, भारत भी तीन ब्रॉन्ज मेडल के साथ 53वें स्थान पर है।;

नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक 2024 में चीन का दबदबा जारी है। पदक तालिका में चीन पहले स्थान पर है। चीन ने अबतक 16 गोल्ड, 12 सिल्वर और 9 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। चीन ने कुल 37 पदक जीते हैं। अब अमेरिका दूसरे स्थान पर आ गया है। अमेरिका ने अबतक 14 गोल्ड, 24 सिल्वर और 23 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं और अमेरिका की झोली में कुल 61 पदक हैं। चीन ने स्वीमिंग और शूटिंग में मिलाकर कुल 16 पदक जीते हैं।
दूसरी तरफ, भारत ने पेरिस ओलंपिक में तीन पदक जीते हैं। तीनों ही पदक भारत को निशानेबाजी में मिले हैं। भारत फिलहाल, मेडल टैली में 53वें स्थान पर है। भारत की तरफ से दो पदक मनु भाकर जीते हैं। उन्होंने महिलाओं की 10 मीटर पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। वहीं, 10 मीटर मिक्स्ड पिस्टल इवेंट में भी मनु ने सरबजोत सिंह के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता था। इसके अलावा स्वप्निल कुसाले ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में ब्रॉन्ज मेडल जीता है।