Paris Olympics 2024 Opening Ceremony: पेरिस ओलिंपिक गेम्स 2024 की शुक्रवार रात औपचारिक तौर पर शुरुआत हुई। इसके लिए मुख्य समारोह यानी ओपनिंग सेरेमनी पेरिस शहर के बीचोंबीच से निकलने वाली सीन नदी पर हुई। ओलिंपिक खेलों के इतिहास में पहली बार ओपनिंग सेरेमनी स्टेडियम से बाहर आयोजित की गई। इसमें फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रां समेत कई विशिष्ट अतिथि शामिल हुए। ओलिंपिक ओपनिंग सेरेमनी में भारतीय दल का प्रतिनिधित्व ध्वजवाहक पीवी सिंधु और अचंत शरत कमल ने किया।
TEAM INDIA IS HERE TO WIN 🇮🇳🫶💙#OpeningCeremony #Paris2024 #Olympic2024 #Paris #ParisOlympics #ParisOlympics2024 #paris2024olympics #Olympics #Olympics2024Paris #OlympicGames pic.twitter.com/7ELyTEFpMV
— Ankit Avasthi Sir 🇮🇳 (@ankitavasthi01) July 27, 2024
ओपनिंग सेरेमनी की बड़ी बातें...
1) पेरिस ओलिंपिक गेम्स की शुरुआती परेड करीब 6 किलोमीटर लंबी है। इसके लिए 94 बोट्स में बैठकर करीब 7 हजार खिलाड़ी ओपनिंग परेड का हिस्सा बने। यह सभी बोट एफिल टॉवर की ओर गईं और यहीं पर परेड समाप्त हो गई।
Un dernier relais de légendes du sport, pour conclure une soirée historique 🔥
— Paris 2024 (@Paris2024) July 26, 2024
-
A final relay of sports legends to round off an historic evening 🔥
📸 Getty / Alex Pantling / Alex Davidson / Adam Pretty / Patrick Smith / Al Bello#Paris2024 pic.twitter.com/cTeJGlxiOa
2) पेरिस ओलिंपिक की लोकप्रियता को देखते हुए पूरे शहर में 80 बड़ी स्क्रीन लगाई गईं, एक अनुमान के मुताबिक करीब 3 लाख लोगों ने ओपनिंग सेरेमनी को लाइव देखा, जबकि 1.5 लाख खेल प्रेमी इस सेरेमनी का हिस्सा बने।
GO4TS
— Paris 2024 (@Paris2024) July 26, 2024
Merci Carl Lewis, Rafael Nadal, Nadia Comaneci, Serena Williams, un relais de légendes#Paris2024
📷 Getty / Richard Pelham pic.twitter.com/vq7pbS549T
सिंधु-अचंत ने किया भारतीय दल का प्रतिनिधित्व
ओपनिंग सेरेमनी में भारतीय दल का प्रतिधित्व ध्वजवाहक पीवी सिंधु ने की। वह पेरिस ओलिंपिक में तीसरा मेडल जीतने के लिए पहुंची हैं। उन्होंने इस अवसर को अपने लिए गर्व का पल बताया है। वहीं, पुरुष खिलाड़ियों में अचंत शरत कमल ध्वजवाहक थे। वह इस बार अपना चौथा ओलिंपिक खेलेंगे।
Paris 2024, flag bearer—one of the greatest honors of my life to hold our country's flag in front of millions ❤️ pic.twitter.com/4VPc9FFuIz
— Pvsindhu (@Pvsindhu1) July 26, 2024