Logo
India at Paris Paralympics 2024 day 7 updates : पेरिस पैरालंपिक के 7वें दिन सचिन खिलारी ने मेन्स शॉट पुट (F46) में सिल्वर मेडल हासिल जीता है। मौजूदा पैरालंपिक में भारत का ये 21वां पदक है।

India at Paris Paralympics 2024 day 7 updates : पेरिस पैरालंपिक 2024 में 7वें दिन भारत को 21 वां पदक मिला। सचिन खिलारी ने मेन्स शॉट पुट (F46) में सिल्वर मेडल हासिल जीता है। फाइनल में सचिन खिलारी ने अपने दूसरे प्रयास में 16.32 का थ्रो किया। इस इवेंट का स्वर्ण पदक कनाडा के ग्रेग स्टीवर्ट ने जीता है। स्टीवर्ट का बेस्ट थ्रो 16.38 मीटर रहा। ये उनका लगातार दूसरा पैरालंपिक गोल्ड है। वहीं, क्रोएशिया के बाकोविक लुका (16.27 मीटर ) ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया। 

इसी इवेंट के भारत के मोहम्मद यासेर आठवें और रोहित कुमार 9वें स्थान पर रहे। भारत ने टोक्यो पैरालंपिक में 19 मेडल जीते थे। लेकिन, पेरिस में अब तक उससे 2 पदक अधिक जीत लिए हैं। आइए जानते हैं कि पेरिस पैरालंपिक के 7वें दिन भारत का शेड्यूल कैसा रहेगा। 

11:57 AM: पैरा साइकिलिंग - अरशद शेख पुरुष व्यक्तिगत C2 टाइम ट्रायल में

12:32 PM: पैरा साइकिलिंग - ज्योति गडेरिया महिला C1-3 व्यक्तिगत टाइम ट्रायल में

1:PM: शूटिंग पैरा स्पोर्ट - निहाल सिंह और रुद्रांश खंडेलवाल मिक्स्ड 50 मीटर पिस्टल SH1 क्वालिफिकेशन में

1:30 PM: पैरा एथलेटिक्स - मोहम्मद यासर, रोहित कुमार और सचिन खिलारी पुरुष शॉट पुट F46 फाइनल में

2:15 PM: पैरा टेबल टेनिस - भाविनाबेन पटेल बनाम झोउ यिंग महिला सिंगल्स WS4 क्वार्टर फाइनल में

3:17 PM: पैरा एथलेटिक्स - अमीषा रावत महिला शॉट पुट F46 फाइनल में

3:30 PM: पैरा पावर लिफ्टिंग - परमजीत कुमार पुरुष 49 किग्रा तक के फाइनल में

5:49 PM: पैरा तीरंदाजी - हरविंदर सिंह बनाम त्सेंग लुंग-हुई पुरुष व्यक्तिगत रिकर्व ओपन

8:30 PM: पैरा पावरलिफ्टिंग - महिलाओं के 45 किग्रा तक के फाइनल में सकीना खातून

10:50 PM: पैरा एथलेटिक्स - पुरुषों के क्लब थ्रो F51 फाइनल में धर्मबीर, प्रणव सूरमा और अमित कुमार

11:03 PM: पैरा एथलेटिक्स - महिलाओं के 100 मीटर T12 राउंड 1 में सिमरन

5379487