India at Paris Paralympics 2024 LIVE: पेरिस पैरालंपिक 2024 का दूसरा दिन भारत के लिए शानदार रहा। अवनि लखेरा ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1 इवेंट में गोल्ड मेडल जीत इतिहास रच दिया। ये अवनि का लगातार दूसरा गोल्ड मेडल है। इससे पहले, उन्होंने टोक्यो पैरालंपिक गेम्स में भी गोल्ड पर निशाना साधा था। वो लगातार दो गोल्ड मेडल जीतने वालीं भारत की पहली पैरा एथलीट बन गईं हैं। मोना अग्रवाल ने इसी इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। मोना का ये पहला पैरालंपिक है।
भारत को पैरा-एथलेटिक्स में पहला पदक मिला है। प्रीति पाल ने महिलाओं की 100 मीटर T35 स्पर्धा के फाइनल में कांस्य पदक जीता। प्रीति ने 14.21 सेकंड का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय लेकर 2024 पैरालिंपिक में भारत का तीसरा पदक जीता। इसके बाद शूटिंग में भारत को एक और पदक मनीष नरवाल ने दिलाया। उन्होंने मेंस 10 मीटर एयर पिस्टल में सिल्वर मेडल जीता। मनीष का पैरालंपिक में लगातार दूसरा मेडल है। भारत ने अबतक 4 पदक जीत लिए हैं।
चेटौरॉक्स रेंज मेंउतार-चढ़ाव भरे फाइनल में, 22 वर्षीय लेखरा को अपना खिताब बचाने के लिए अपने पूरे अनुभव और धैर्य का इस्तेमाल करना पड़ा - जो उन्होंने 249.7 अंकों के साथ, टोक्यो में स्थापित अपने ही पैरालंपिक रिकॉर्ड को तोड़कर हासिल किया। दक्षिण कोरिया की ली युनरी ने 246.8 के साथ रजत पदक जीता, एक शानदार सीरीज के बाद अंतिम शॉट में वो भारत की मोना अग्रवाल से आगे निकल गईं। 36 वर्षीय अग्रवाल ने शानदार खेल दिखाया और अपने अंतिम शॉट पर 10.0 का स्कोर करने के कारण उन्हें कांस्य (228.7) मिला।
महिलाओं के डिस्कस थ्रो F55 फाइनल में करम ज्योति और साक्षी कसाना एक्शन में होंगी। वहीं, पैरा एथलेटिक्स में प्रीति पाल भी दावा पेश करेंगी। वो महिलाओं की 100M-T35 Final में उतरेंगी। मौजूदा ओलंपिक चैंपियन कृष्णा नागर, जिन्होंने 2021 के टोक्यो पैरालंपिक में गोल्ड मेडल जीता था वो बैडमिंटन के मेंस सिंगल्स में अपने अभियान की शुरुआत करेंगे।
30 अगस्त, शुक्रवार को भारत के शेड्यूल पर एक नज़र:
12 बजे: पैरा बैडमिंटन - मानसी जोशी बनाम ओक्साना कोज़िना महिला एकल SL3 ग्रुप स्टेज मैच में।
12:30 बजे: पैरा शूटिंग - अवनी लेखरा और मोना अग्रवाल महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1 क्वालिफिकेशन में।
1:20 बजे से पहले नहीं: पैरा बैडमिंटन - मनोज सरकार बनाम मोंगखोन बन्सन मेंस सिंगल्स SL3 ग्रुप स्टेज मैच में।
1:30 बजे: पैरा एथलेटिक्स - करम ज्योति और साक्षी कसाना महिला डिस्कस थ्रो F55 फ़ाइनल (मेडल इवेंट) में।
2 बजे से पहले नहीं: पैरा बैडमिंटन - नितेश कुमार बनाम चीन के यांग जियानयुआन मेंस सिंगल्स SL3 ग्रुप स्टेज मैच में।
दोपहर 2:40 बजे से पहले नहीं: पैरा बैडमिंटन - सुहास यतिराज बनाम दक्षिण कोरिया के शिन क्यूंग ह्वान मेंस सिंगल्स SL4 ग्रुप स्टेज मैच में।
दोपहर 2:45 बजे: पैरा शूटिंग - मनीष नरवाल और रुद्रांश खंडेलवाल पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 क्वालीफिकेशन में।
दोपहर 4:40 बजे से पहले नहीं: पैरा बैडमिंटन - पलक कोहली बनाम इंडोनेशिया की लीन रत्री ओक्टिला महिला एकल SL4 ग्रुप स्टेज मैच में।
दोपहर 4:24 बजे: पैरा साइकिलिंग - अरशद शेख पुरुष C2 3000 मीटर व्यक्तिगत परस्यूट क्वालीफिकेशन में।
दोपहर 4:45 बजे: पैरा एथलेटिक्स - प्रीति पाल महिला 100 मीटर-T35 फाइनल (पदक स्पर्धा) में।
शाम 5 बजे: पैरा शूटिंग - श्रीहर्ष देवराड्डी मिश्रित 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH2 क्वालीफिकेशन में।
7:30 PM: पैरा बैडमिंटन - महिला एकल SU5 ग्रुप स्टेज मैच में पुर्तगाल की थुलसिमथी मुरुगेसन बनाम बीट्रीज मोंटेइरो।
8:10 PM से पहले नहीं: पैरा बैडमिंटन - पुरुष एकल SH6 ग्रुप स्टेज मैच में हांगकांग के सिराजन सोलामलाई बनाम चू मान काई।
8:50 PM से पहले नहीं: पैरा बैडमिंटन - महिला एकल SH6 ग्रुप स्टेज मैच में चीनी ताइपे की नित्या श्री सिवान बनाम कै यी लिन।
10:50 PM से पहले नहीं: पैरा बैडमिंटन - पुरुष एकल SH6 ग्रुप स्टेज मैच में यूएसए के कृष्णा नागर बनाम माइल्स क्रेजवेस्की।
12:10 AM से पहले नहीं: पैरा बैडमिंटन - मिश्रित युगल SL3-SU5 ग्रुप स्टेज मैच में सुहास यतिराज-पलक कोहली बनाम हिकमत रामदानी और लीनी रात्री ओक्टिला।
12:10 AM से पहले नहीं: पैरा बैडमिंटन नितेश कुमार-थुलसिमाथी मुरुगेसन बनाम फ्रांस के लुकास माजुर-फॉस्टिन नोएल मिश्रित युगल SL3-SU5 ग्रुप स्टेज मैच में।
1:30 AM से पहले नहीं: पैरा बैडमिंटन - शिवराजन सोलाईमलाई-निथ्या श्री सिवन बनाम थाईलैंड के नत्थापोंग मीचाई और चाई सैयांग चाई मिश्रित युगल SH6 ग्रुप स्टेज मैच में।