Paris Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक्स 2024 गुरुवार से शुरू होने जा रहा है। इससे पहले आज 28 अगस्त को इसकी ओपनिंग सेरमनी होने वाली है। इसका आयोजन लीड स्टेडियम के बाहर किया जाएगा। पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी सीन नदी में आयोजित की गई थी। लीड स्टेडियम के चैंप्स-एलिसीज़ और प्लेस डे ला कॉनकॉर्ड में उद्घाटन समारोह होने वाला है। 

ओलंपिक के दौरान प्लेस डे ला कॉनकॉर्ड में स्केटबोर्डिंग, ब्रेकिंग और 3x3 बास्केटबॉल स्पर्धाएं खेली गई थीं। पैरालंपिक्स में अगले 11 दिनों के दौरान 4400 से अधिक एथलीट अपना प्रदर्शन करने को तैयार हैं। इस दौरान 22 खेलों में 549 पदकों के लिए एथलीट भिड़ेंगें।  

ओपनिंग सेरेमनी में भारत के ध्वजवाहक भाला फेंक खिलाड़ी सुमित अंतिल और शॉट पुटर भाग्यश्री जाधव होंगी। भारतीय दल में 179 सदस्य हैं, जिनमें कम से कम 77 टीम अधिकारी हैं। 9 आकस्मिक चिकित्सा अधिकारी हैं और अन्य 9 आकस्मिक अधिकारी हैं। 12 खेलों में प्रतिस्पर्धा करने वाले 84 एथलीटों के साथ यह भारत द्वारा पैरालिंपिक में भेजा गया अब तक का सबसे बड़ा दल है।

पैरालंपिक्स के आयोजकों ने कहा है कि पैरालिंपिक के लिए अभी तक 20 लाख से अधिक टिकट बेचे गए हैं। लगभग 500,000 टिकट अभी भी उपलब्ध हैं, जो अगर बिक गए तो पेरिस लंदन 2012 खेलों के लिए बेचे गए रिकॉर्ड 2.7 मिलियन से कुछ ही पीछे रह जाएगा, जहां 97% टिकट खरीदे गए थे। 

अंतर्राष्ट्रीय पैरालंपिक समिति (आईपीसी) के आंकड़ों के अनुसार, बीजिंग 2008 खेलों में 1.82 मिलियन टिकट बेचे गए। आयोजकों ने स्कूलों को 1.62 मिलियन टिकट वितरित किए। रियो 2016 पैरालिंपिक के लिए लगभग 2.1 मिलियन टिकट बेचे गए थे।

पेरिस पैरालंपिक्स की ओपनिंग सेरेमनी की हर जानकारी यहां पढ़ें 

1. पेरिस पैरालिंपिक्स 2024 की ओपनिंग सेरेमनी कब आयोजित की जाएगी?
पेरिस पैरालिंपिक्स 2024 की ओपनिंग सेरेमनी 28 अगस्त को भारतीय समयानुसार रात 11.30 बजे से आयोजित की जाएगी। 

2. पैरालिंपिक्स की ओपनिंग सेरेमनी कहां होंगी? 
पेरिस पैरालिंपिक्स 2024 की ओपनिंग सेरेमनी पेरिस के प्लेस डे ला कॉनकॉर्ड और चैंप्स-एलिसी में होगा।

3. पेरिस पैरालिंपिक्स की ओपनिंग सेरेमनी का सीधा प्रसारण भारत में किस टीवी चैनल पर देखें?  
भारत में फैंस स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क के माध्यम से टेलीविजन पर 2024 पेरिस पैरालिंपिक उद्घाटन समारोह देख सकते हैं। वहीं, मोबाइल यूजर्स जियो सिनेमा ऐप पर देख सकेंगे।