Logo
India at Paris Paralympics Day 4 updates : पेरिस पैरालंपिक के चौथे दिन रविवार को अवनि लखेरा शूटिंग में एक और गोल्ड जीत सकती हैं। वहीं, शॉट पुट में रवि रोंगाली भी पदक जीत सकते हैं। आइए जानते हैं चौथे दिन का शेड्यूल

India at Paris Paralympics Day 4 updates: रुबीना फ्रांसिस के शनिवार को पेरिस पैरालंपिक 2024 में ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद इन खेलों के चौथे दिन रविवार को भारत के पास शूटिंग में गोल्ड जीतने का मौका होगा। अवनि लखेरा एक बार फिर एक्शन में होंगी। इस बार वो मिक्स्ड 10 मीटर एयर राइफल प्रोन SH1 इवेंट में दावेदारी पेश करेंगी। इस इवेंट का क्वालिफिकेशन के साथ ही फाइनल भी रविवार को ही होगा। 

बैडमिंटन में, दो भारतीय सुहास यतिराज और सुकांत कदम मेंस सिंगल्स SL4 श्रेणी के फाइनल में जगह बनाने के लिए एक दूसरे से भिड़ेंगे।भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों के बीच दो और सेमीफाइनल मुकाबले होने हैं - मेंस सिंगल्स SL3 इवेंट में नितेश कुमार का मुकाबला डेसुके फुजिहारा से होगा और महिला सिंगल्स SU5 इवेंट में, थुलसीमाथी मुरुगेसन फाइनल में जगह बनाने के लिए भिड़ेंगी। उनकी प्रतिद्वंद्वी का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

निशानेबाजी के अलावा, एथलीट एथलेटिक्स में भी पदक जीतने की कोशिश करेंगे।

आइए जानते हैं पेरिस पैरालंपिक के चौथे दिन कैसा रहेगा भारत का पूरा शेड्यूल

12 बजे: पैरा बैडमिंटन-महिला एकल SL3 क्वार्टरफाइनल में मंदीप कौर बनाम मरियम बोलाजी। सेमीफाइनल 8:10 बजे के बाद होगा। 

12:50 बजे: पैरा बैडमिंटन -महिला एकल SL4 क्वार्टरफाइनल में पलक कोहली बनाम खलीमतुस सादिया। सेमीफाइनल 8:10 बजे के बाद होगा।

01:00 बजे: पैरा शूटिंग -मिश्रित 10 मीटर एयर राइफल प्रोन क्वालिफिकेशन में सिद्धार्थ बाबू और अवनी लेखरा।

01:39 बजे: पैरा एथलेटिक्स - रक्षिता राजू - महिला 1500 मीटर - T11 राउंड 1

01:40 बजे: पैरा बैडमिंटन - महिला एकल SU5 क्वार्टरफाइनल में मनीषा रामदास बनाम टोयोडा मामिको। सेमीफाइनल 8:10 बजे के बाद होंगे

02:00 बजे: पैरा रोइंग - अनीता और नारायण कोंगनापल्ले PR3 मिक्स्ड डबल स्कल्स फाइनल बी में (रैंकिंग में 7वें से 12वें स्थान का फैसला करने के लिए)।

03:00 बजे: पैरा शूटिंग - श्रीहर्ष देवराड्डी मिक्स्ड 10 मीटर एयर राइफल प्रोन SH2 क्वालिफिकेशन में।

03:12 बजे: पैरा एथलेटिक्स - रवि रोंगाली पुरुषों के शॉट पुट F40 फाइनल में।

04:30 बजे: पैरा शूटिंग - सिद्धार्थ बाबू और अवनी लेखरा मिक्स्ड 10 मीटर एयर राइफल प्रोन फाइनल में (अगर वे क्वालिफ़ाई करते हैं)।

05:00 बजे: पैरा बैडमिंटन - निथ्या श्री सुमति सिवान बनाम ओलिविया स्ज़मिगेल महिला एकल SH6 क्वार्टरफ़ाइनल में।

06:30 PM: पैरा शूटिंग - श्रीहर्ष देवराड्डी मिक्स्ड 10 मीटर एयर राइफल प्रोन SH2 फाइनल में (अगर वह क्वालिफाई करते हैं)।

07:17 PM: पैरा तीरंदाजी - राकेश कुमार बनाम इंडोनेशिया के केन स्वगुमिलांग पुरुषों के व्यक्तिगत कंपाउंड ओपन राउंड ऑफ 16 मैच में।

08:10 PM: पैरा बैडमिंटन - नितेश कुमार बनाम डेसुके फिजुहारा पुरुषों के सिंगल्स SL3 सेमीफाइनल में।

09:15 PM: पैरा टेबल टेनिस - भाविनाबेन पटेल बनाम मार्था वर्डिन महिलाओं के सिंगल्स WS4 राउंड ऑफ 16 मैच में।

09:50 PM: पैरा बैडमिंटन - सुहास यतिराज बनाम सुकांत कदम पुरुषों के सिंगल्स SL4 सेमीफाइनल में।

10:40 PM: पैरा एथलेटिक्स - निषाद कुमार और राम पाल पुरुषों के हाई जंप T47 फाइनल में।

11:27 PM: पैरा एथलेटिक्स - प्रीति पाल महिलाओं की 200 मीटर T35 फ़ाइनल में।

12:15 AM: पैरा टेबल टेनिस - महिला एकल WS3 राउंड ऑफ़ 16 मैच में क्रोएशिया की सोनलबेन पटेल बनाम एंडेला विंसेटिक।

02:00 AM: पैरा बैडमिंटन - महिला एकल SU5 सेमीफ़ाइनल में थुसालिमाथी मुरुगेसन बनाम (TBD)।

5379487