PKL Season 11 Final 2024: हरियाणा स्टीलर्स ने प्रो कबड्डा लीग का खिताब जीतने का अपना इंतजार आखिरकार खत्म कर दिया। हरियाणा स्टीलर्स ने रविवार को सीजन-11 के फाइनल मुकाबले में पटना पाइरेट्स को 32-23 से हरा दिया। स्टीलर्स पिछले सीजन में उपविजेता थी, उसे पुनेरी पल्टन ने शिकस्त दी थी। हरियाणा स्टीलर्स ने PKL की सबसे सफल टीम पुनेरी पल्टन को इस बार पीछे छोड़ दिया। महामुकाबला पुणे के श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, बालेवाड़ी में खेला गया। हरियाणा स्टीलर्स दूसरी बार PKL के फाइनल में पहुंची थी। उपविजेता पटना पाइरेट्स 3 बार प्रो कबड्डी लीग जीत चुकी है।
Presenting to you the 🌟 #𝐏𝐊𝐋𝟏𝟏 𝐂𝐇𝐀𝐌𝐏𝐈𝐎𝐍𝐒 🌟@HaryanaSteelers win their maiden #ProKabaddi title 🏆💙#ProKabaddiOnStar #LetsKabaddi #PKLFinal #HaryanaSteelers #PatnaPirates pic.twitter.com/m5xDX2QJlW
— ProKabaddi (@ProKabaddi) December 29, 2024
पहले हाफ में दोनों टीमें 15-12 की बराबरी पर थीं, जिसके बाद स्टीलर्स ने दूसरे हाफ में दबदबा बनाया। वे एक के बाद एक अंक बटोरते रहे और ऑल-आउट करते हुए 27-19 पर आठ अंकों की बढ़त ले ली और गेम खत्म कर दिया। स्टीलर्स द्वारा किए गए आक्रमण और बचाव के संयोजन का पाइरेट्स के पास कोई जवाब नहीं था।
स्टीलर्स के सितारे मोहम्मदरेज़ा शादलौई और शिवम पात्रे ने अपने हाई 5 अंक स्कोर किए। इस बीच, पटना पाइरेट्स के गुरदीप सिंह ने भी हाई 5 अंक प्राप्त किया, लेकिन उनका प्रदर्शन बेकार गया। स्टार रेडर ने अपना 300वां रेड प्वाइंट हासिल किया।
प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में पटना पाइरेट्स सबसे सफल टीम है। वह 3 बार लगातार खिताब जीत चुके हैं। पटना पाइरेट्स ने सीजन- 3, 4, और 5 का खिताब जीता था। इससे पहले पाइरेट्स एक बार फाइनल हार चुकी है।
हरियाणा स्टीलर्स शुरुआती 7: शिवम पटारे, विनय, जयदीप, राहुल. मोहम्मदरेज़ा शादलूई चियानेह, संजय, नवीन
पटना पाइरेट्स शुरुआती 7: अंकित, देवांक, अयान, दीपक, नवदीप, गुरदीप, शुभम शिंदे