Logo
PM Modi Meet Indian Olympics Contingent: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पेरिस ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले एथलीटों से मिले। पीएम मोदी को खिलाड़ियों ने खास गिफ्ट दिए।

PM Modi Meet Indian Olympics Contingent: पेरिस ओलंपिक में भारत का नाम रोशन करने वाले एथलीटों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुलाकात की। इस दौरान खिलाड़ियों ने पीएम मोदी को कुछ खास गिफ्ट भी दिए। दरअसल, शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के बाद नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री आवास पर खिलाड़ियों को आमंत्रित किया। उनसे विस्तार पूर्वक मुलाकात की।    

पीएम को मिले कईं गिफ्ट 
प्रधानमंत्री मोदी और खिलाड़ियों की मुलाकात हुई। पीएम मोदी ने एथलीट्स को संबोधित किया। भारतीय शूटर मनु भाकर ने पीएम मोदी को अपनी पिस्टल गिफ्ट कर दी। वहीं, रेसलर अमन सहरावत और हॉकी से रिटायर हो चुके पूर्व भारतीय गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने पीएम मोदी को अपनी जर्सी भेंट कीं। वहीं, भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने पीएम मोदी को अपनी हॉकी स्टिक गिफ्ट की। 

पेरिस ओलंपिक में भारत को कुल 6 पदक मिले। सबसे पहला पदक शूटर मनु भाकर ने दिलाया। दूसरा पदक मनु भाकर ने मिक्स्ड इवेंट में सरबजोत सिंह के साथ भारत की झोली में डाला। वहीं, तीसरा पदक शूटिंग में ही स्वप्रिल कुसाले लेकर आए। चौथा पदक भारतीय हॉकी टीम को मिला। जबकि पांचवा पदक कुश्ती में अमन सहरावत ने जीता। इस तरह भारत को कुल 5 कांस्य पदक मिले। वहीं, जेवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल दिलाया। 
 


पीएम मोदी पेरिस ओलंपिक में अच्छा प्रदर्शन करने वाले बैडमिंटन प्लेयर लक्ष्य सेन से मिले। इसके अलावा कुछ और खिलाड़ियों से भी उन्होंने बात की। लक्ष्य सेन बैडमिंटन में चौथे स्थान पर रहे। पीएम मोदी के साथ खेल मंत्री मनसुख मांडविया और भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी ऊषा भी मौजूद रहीं। 

पेरिस ओलंपिक खत्म हो चुका है। वहीं, कुछ भारतीय खिलाड़ी भारत लौट आए हैं तो कुछ स्वदेश नहीं लौटे हैं। भारतीय महिला रेसलर विनेश फोगाट 17 अगस्त को देश आएंगी। हालांकि उनकी सिल्वर मेडल की मांग CAS (कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स)  में खारिज हो गई। नीरज चोपड़ा सर्जरी के चलते पेरिस से जर्मनी रवाना हो गए हैं। 

5379487