Logo
IPL 2024: पंजाब किंग्स के आईपीएल 2024 में दो मैच बचे हैं। लेकिन, टीम का सफर खत्म हो चुका है। इन दो मुकाबलों से पहले टीम को झटका लगा है। तेज गेंदबाज चोट की वजह से घर लौट गया है।

नई दिल्ली। पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल 2024 अच्छा नहीं रहा। टीम पॉइंट्स टेबल में 8 अंकों के साथ आखिरी स्थान पर है। प्लेऑफ की उम्मीदें खत्म हो चुकी हैं। इस बीच, टीम को एक और झटका लगा है। पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा बाकी बचे दो मैच में नहीं खेलेंगे। साउथ अफ्रीकी पेसर को पैर बाएं में इंफेक्शन हो गया है और इसके इलाज के लिए वो साउथ अफ्रीका लौट गए हैं। 

क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने एक्स पर रबाडा की चोट को लेकर अपडेट जारी किया। CSK ने लिखा, "साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा पैर में संक्रमण के कारण इंडियन प्रीमियर लीग से स्वदेश लौट आए हैं। 28 साल के खिलाड़ी ने दक्षिण अफ्रीका पहुंचने पर एक विशेषज्ञ से परामर्श लिया और क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका की मेडिकल टीम उन पर कड़ी निगरानी रख रही। हालांकि, इससे रबाडा की टी20 विश्व कप की तैयारी प्रभावित नहीं होगी। वो टी20 विश्व कप में खेलेंगे।

रबाडा ने पंजाब किंग्स के लिए 11 मैच खेले और 8.85 की इकॉनमी से 11 विकेट लिए, लेकिन वह अपने आखिरी दो मैचों में नजर नहीं आएंगे। पंजाब किंग्स के प्लेऑफ से बाहर होने के बाद उन्हें फ्रेंचाइजी की तरफ से देश लौटने की अनुमति दे दी गई। 

रबाडा को साउथ अफ्रीका के 15 सदस्यीय टी20 विश्व कप स्क्वॉड में शामिल किया गया है। हालांकि, वो इकलौते अश्वेत अफ्रीकी खिलाड़ी हैं। इसे लेकर विवाद हो रहा है। सीएसए के पास वर्तमान में राष्ट्रीय टीम के लिए लक्ष्य है, जिसके लिए उन्हें एक सीज़न के दौरान औसतन प्रत्येक प्लेइंग-11 में अलग-अलग नस्ल और रंग के 6 खिलाड़ियों को उतारना जरूरी है और इसमें से भी 2 अश्वेत अफ्रीकी प्लेयर्स होने चाहिए। हालांकि, टी20 विश्व कप में ऐसा नहीं हो पाएगा। क्योंकि टीम में रबाडा के रूप में केवल एक ही अश्वेत अफ्रीकी खिलाड़ी है। यानी रबाडा को टी20 विश्व कप के हर मैच में खेलना होगा, ताकि नियम की अनदेखी ना हो।  

5379487