MLC Rashid Khan: राशिद खान ने ठोका तूफानी अर्धशतक, MI न्यूयार्क को नहीं दिला पाए जीत 

MLC Rashid Khan: मेजर लीग क्रिकेट में राशिद खान का तूफान आया। टेक्सस सुपर किंग्स के खिलाफ 55 रन बनाए। पारी में 4 चौके और 4 छक्के लगाए।;

Update:2024-07-25 11:02 IST
Rashid Khan MLC 2024Rashid Khan MLC 2024
  • whatsapp icon

MLC Rashid Khan: मेजर लीग क्रिकेट के एलिमिनेटर मुकाबले में टेक्सस सुपर किंग्स ने एमआई न्यूयार्क को 9 विकेट से हरा दिया। इस मैच में एमआई न्यूयार्क के राशिद खान ने तूफानी अर्धशतक ठोका, लेकिन वह भी टीम को जीत दिला पाए।  

एमआई न्यूयार्क ने टेक्सस को 163 का टारगेट दिया। इसके जवाब में टेक्सस सुपर किंग्स ने सिर्फ एक विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया। टेक्सस के कप्तान फाफ डु प्लेसी ने 47 गेंदों में शानदार 72 रन की पारी खेली। इसमें 6 चौके और 3 छक्के लगाए। डेवॉन कॉन्वे ने भी अर्धशतक ठोका। 

राशिद खान ने बचाई लाज 
एमआई न्यूयार्क का टॉप बैटिंग ऑर्डर फेल हो गया। डेवाल्ड ब्रेविस जीरो और निकोलस पूरन 8 रन बनाकर आउट हो गए। श्यान जहांगीर 26 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद मोनांक पटेल और राशिद खान ने मोर्चा संभालते हुए एमआई न्यूयार्क को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया। राशिद खान ने 30 गेंदों में 55 रन कूट दिए। इसमें 4 चौके और 4 छक्के लगाए। उनके अलावा मोनांक पटेल ने भी 48 रन बनाए। 

Similar News