Logo
Ravichandran Ashwin: इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के चौथे दिन एक विकेट लेते ही अश्विन ने इतिहास रच दिया।

Ravichandran Ashwin: इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के चौथे दिन एक विकेट लेते ही अश्विन ने इतिहास रच दिया। वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने भागवत चंद्रशेखर को पीछे छोड़ दिया है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक अश्विन ने इंग्लैंड को एक झटका दिया था। उनकी गेंद पर विकेटकीपर श्रीकर भरत ने बेन डकेट का बेहतरीन कैच लिया था। चौथे दिन की शुरुआत में अश्विन ने ओली पोप को अपना शिकार बनाया। रोहित शर्मा ने स्लिप पर पोप का कैच लिया। 

ये भी पढ़ें: IND vs ENG 2nd Test: भारतीय टीम के लिए बुरी खबर, आज मैदान पर नहीं उतरेगा ये खिलाड़ी; जानिए कारण

इंग्लैंड के खिलाफ ले चुके 98 रन
अश्विन इंग्लैंड के खिलाफ अब तक खेले 21 टेस्ट की 39 पारियों में 97* विकेट अपने नाम कर चुके हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भागवत चंद्रशेखर हैं, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 23 टेस्ट की 38 पारियों में 95 विकेट अपने नाम किए थे। सूची में तीसरे पर अनिल कुंबले (92), चौथे पर बिशन बेदी (85), 5वें पर कपिल देव (85), छठे पर ईशांत शर्मा (67), 7वें पर रवींद्र जडेजा (56), 8वें पर जसप्रीत बुमराह (54), 9वें पर वीनू मांकड़ (54) और 10वें पर हरभजन सिंह (45) हैं। 

पहली पारी में नहीं मिली थी कोई सफलता
इंग्लैंड की पहली पारी में अश्विन का विकेट का कॉलम खाली रहा था। वहीं दूसरी पारी में वह अब तक 3 विकेट चटका चुके हैं। उन्होंने बेन डकेट और ओली पोप के अलावा जो रूट को भी अपना शिकार बनाया। इसके साथ ही उनके टेस्ट क्रिकेट में 499 विकेट पूरे हो गए हैं। वह 500 का आंकड़ा छूने से बस एक कदम दूर हैं। अश्विन भारत की ओर से टेस्ट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

इस लिस्ट में टॉप पर अनिल कुंबले हैं। कुंबले ने 132 टेस्ट की 236 में 619 विकेट चटकाए थे। इस दौरान उनकी औसत 29.65 की और इकॉनमी 2.69 की रही थी। सूची में तीसरे पर कपिल देव (434), चौथे पर हरभजन सिंह (417), 5वें पर ईशांत शर्मा (311), छठे पर जहीर खान (311), 7वें पर रवींद्र जडेजा (280), 8वें पर बिशन बेदी (266), 9वें पर भागवत चन्द्रशेखर (242) और 10वें पर जवागल श्रीनाथ (236) हैं।

ये भी पढ़ें: IND vs ENG 2nd Test: अपनी छोटी सी पारी में जो रूट ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, दिग्गजों की लिस्ट में बनाई जगह

5379487