Logo
Ravichandran Ashwin, Jonny Bairstow: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला धर्मशाला में खेला जाएगा। 7 मार्च से शुरू होने वाले इस मैच में भारतीय टीम की ओर से अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और इंग्लैंड की ओर से जॉनी बेयरस्टो खास शतक लगाएंगे।

Ravichandran Ashwin, Jonny Bairstow: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला धर्मशाला में खेला जाएगा। 7  मार्च से शुरू होने वाले इस मैच में भारतीय टीम की ओर से अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और इंग्लैंड की ओर से जॉनी बेयरस्टो खास शतक लगाएंगे। दरअसल, दोनों ही खिलाड़ियों ने अपने करियर में अब तक 99-99 टेस्ट मैच खेले हैं। ऐसे में अगर वह हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में मैदान पर उतरते हैं तो यह उनके टेस्ट करियर का 100वां मुकाबला होगा। 

14वें खिलाड़ी बनेंगे अश्विन
अश्विन भारत की ओर से 100 टेस्ट खेलने वाले 14वें खिलाड़ी बनेंगे। उन्होंने अब तक खेले 99 टेस्ट की 187 पारियों में 507 विकेट चटकाए हैं। साथ ही 140 पारियों में 26.47 की औसत और 53.90 की स्ट्राइक रेट से 3309 रन भी बनाए हैं। टेस्ट में उनके नाम 14 अर्धशतक और 5 शतक दर्ज हैं। भारत की ओर से सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। उन्होंने अपने करियर में 200 टेस्ट मैच खेले। सचिन दुनिया के भी सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने वाले बल्लेबाज हैं।

सर्वाधिक टेस्ट खेलने वाले भारतीय

  1. सचिन तेंदुलकर: 200 टेस्ट
  2. राहुल द्रविड़: 163 टेस्ट
  3. वीवीएस लक्ष्मण: 134 टेस्ट
  4. अनिल कुंबले: 132 टेस्ट
  5. कपिल देव: 131 टेस्ट
  6. सुनील गावस्कर: 125 टेस्ट
  7. दिलीप वेंगसरकर: 116 टेस्ट
  8. सौरव गांगुली: 113 टेस्ट
  9. विराट कोहली: 113 टेस्ट
  10. ईशांत शर्मा: 105  टेस्ट
  11. हरभजन सिंह: 103 टेस्ट
  12. चेतेश्वर पुजारा: 103 टेस्ट
  13. वीरेंद्र सहवाग: 103 टेस्ट

बेयरस्टो ने बनाए 5974 रन
धर्मशाला में अगर जॉनी बेयरस्टो को इंग्लिश टीम की प्लेइंग 11 में शामिल किया जाता है तो वह इंग्लैंड की ओर से 100 टेस्ट खेलने वाले 17वें खिलाड़ी होंगे। उन्होंने अब तक खेले 99 टेस्ट की 176 पारियों में 36.42 की औसत और 58.68 की स्ट्राइक रेट से 5974 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 26 अर्धशतक और 12 शतक भी लगाए हैं। इंग्लैंड के ओर से सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने का रिकॉर्ड जेम्स एंडरसन के पास है। इंग्लिश तेज गेंदबाज ने अपने करियर में अब तक 186 टेस्ट मैच खेले हैं। 

सर्वाधिक टेस्ट खेलने वाले इंग्लिश क्रिकेटर

  1. जेम्स एंडरसन: 186 टेस्ट
  2. स्टुअर्ट ब्रॉड: 167 टेस्ट
  3. एलिस्टर कुक: 161 टेस्ट
  4. जो रूट: 139 टेस्ट
  5. एलेक स्टीवर्ट: 133 टेस्ट
  6. इयान बेल: 118 टेस्ट
  7. ग्राहम गूच: 118 टेस्ट
  8. डेविड गॉवर: 117 टेस्ट
  9. माइक एथरटन: 115 टेस्ट
  10. कॉलिन काउड्रे: 114 टेस्ट
  11. ज्योफ बॉयकॉट: 108 टेस्ट
  12. केविन पीटरसन: 104 टेस्ट
  13. इयान बॉथम: 102 टेस्ट
  14. बेन स्टोक्स: 101 टेस्ट
  15. एंड्रयू स्ट्रॉस: 100 टेस्ट
  16. ग्राहम थोर्पे: 100 टेस्ट

सीरीज में रविचंद्रन अश्विन का प्रदर्शन
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रविचंद्रन अश्विन के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट की दोनों पारियों में कुल 6 विकेट चटकाए थे और 29 रन बनाए थे। विशाखापत्तनम टेस्ट में 3 विकेट लेने के साथ ही 20 और 29 रन की पारी खेली थी। राजकोट टेस्ट में भारतीय स्पिनर ने 2 विकेट लेने के साथ ही 37 रन की पारी खेली थी। रांची में खेले गए चौथे टेस्ट में अश्विन ने 6 विकेट झटके थे।

ये भी पढ़ें: IND vs ENG 5th Test: धर्मशाला टेस्ट में भारतीय टीम की जीत तय, जानिए इस मैदान पर कैसा है रिकॉर्ड

jindal steel hbm ad
5379487