R Ashwin: आर अश्विन को चखना पड़ा अपनी दवा का स्वाद, टी20 लीग में मांकडिंग होने से बचे, वायरल हो रहा वीडियो

R Ashwin Receives Mankad Warning: रविचंद्रन अश्विन तमिलनाडु प्रीमियर लीग में नॉन-स्ट्राइकर छोर पर मांकडिंग के जरिए रन आउट होते बाल-बाल बचे। इसका वीडियो वायरल हो रहा।;

Update:2024-07-29 17:00 IST
Ravichandran Ashwin Warned for Leaving Crease EarlyRavichandran Ashwin Warned for Leaving Crease Early
  • whatsapp icon

नई दिल्ली। भारतीय ऑफ स्पिनर आर अश्विन को अपनी ही दवा का स्वाद चखने को मिल गया। वो अभी तमिलनाडु प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं। रविवार को इस लीग में डिंडिगुल ड्रैगंस और रॉयल्स किंग्स के बीच मुकाबला खेला गया था। इस मैच में अश्विन नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े थे और गेंदबाज के बॉल फेंकने से पहले ही क्रीज से बाहर थे। गेंदबाज ने अश्विन को चेतावनी दी। यानी अश्विन मांकडिंग में फंसते-फंसते बचे। बता दें कि अश्विन नॉन-स्ट्राइकर एंड पर बैटर्स को रन आउट करने के लिए जाने जाते है। उन्होंने आईपीएल में ऐसा किया है। हालांकि, TNPL में तो वो अपने ही हथकंडे का शिकार होने से बचे। ये वाकया 15वें ओवर में घटा था। 

दरअसल, मैच में नेल्लाई किंग्स के बॉलर मोहन प्रसथ ने देखा कि अश्विन गेंद फेंके जाने से पहले ही नॉन स्ट्राइकर एंड से बाहर निकल रहे हैं। इसे देखते ही प्रसथ रनअप में रूक गए। तब अश्विन क्रीज से बाहर थे। वो रन आउट हो सकते थे। लेकिन, गेंदबाज ने बेल्स बिखेरने के बजाए अंपायर से बात की और विरोधी टीम के कप्तान अश्विन को चेतावनी देने का फैसला लिया। 

यह दिलचस्प इसलिए था क्योंकि मांकडिंग को लेकर अगर चर्चा होती है तो उसकी वजह अश्विन ही हैं। उन्होंने इसे आईपीएल में जोस बटलर को रन आउट करने के लिए इस्तेमाल किया था। वो इंटरनेशनल क्रिकेट में भी कई बार बल्लेबाजों को चेतावने चुके हैं। 

2022 में, MCC ने इस तरह के आउट होने के नियम को बदल दिया, और इस अधिनियम को नियम 41 (अनुचित खेल) से नियम 38 (रन आउट) में बदल दिया। इस नियम की बदौलत, नॉन-स्ट्राइकर के छोर पर बल्लेबाजों को अब क्रीज छोड़ने के बारे में अधिक सावधान रहने की आवश्यकता है।

टीएनपीएल मैच की अगर बात करें तो रविचंद्रन अश्विन ने 13 गेंदों पर 15 रन बनाए, जिससे उनकी टीम डिंडीगुल ड्रैगन्स ने 20 ओवर में 136 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज शिवम सिंह टीम के शीर्ष स्कोरर रहे। उन्होंने चार चौकों और पांच छक्कों की मदद से 70 रनों की तेज पारी खेली। नेल्लई रॉयल किंग्स को लक्ष्य का पीछा करते समय थोड़ा संघर्ष करना पड़ा, लेकिन अंततः वे 17.5 ओवर में लक्ष्य तक पहुंच गए।

Similar News