Rinku Singh 104 Meter Six Video: रविवार को युवा टीम इंडिया ने जिम्बॉब्वे ने 100 रनों की करारी शिकस्त दी। भारत की जीत में बल्लेबाजों का अहम योगदान रहा। खासकर अभिषेक शर्मा और रिंकू सिंह। इस जीत के साथ ही भारत ने 5 मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। आगे 3 मैच और बचे हैं और जिम्बॉब्वे के लिए अब खतरे की घंटी बज गई है।
अभिषेक शर्मा ने अपने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में आतिशी पारी खेलते हुए शतक ठोक दिया। उनके छक्के देख-देखकर जिम्बॉब्वे के गेंदबाज अपनी लाइन-लेंथ ही भूल गए। अभिषेक शर्मा का तूफान शांत हुआ तो रिंकू सिंह हथौड़ानुमा बल्ला लेकर क्रीज पर पहुंच गए।
पहले तो रिंकू सिंह ने गेंदों को सम्मान दिया, लेकिन जैसे ही पिच समझ आई। उन्होंने आगे बढ़-बढ़कर शॉट्स लगाने शुरू कर दिए। रिंकू ने 22 गेंद पर 48 रन की पारी खेली। इसमें 6 छ्क्के और 4 चौके लगाए। इस दौरान रिंकू का एक छक्का तो देखते ही बनता है। उन्होंने तेज गेंदबाज मुजरबानी को घुटने पर बैठते हुए गगनचुंबी छक्का मारा, जिसमें गेंद सीधे स्टेडियम के बाहर चली गई। उस छक्के की ऊंचाई 104 मीटर रही। रिंकू सिंह ने 218.18 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की।
रिंकू सिंह का गगनचुंबी छक्का VIDEO
अभिषेक शर्मा और रिंकू की तूफानी पारियां से टीम इंडिया ने जिम्बॉब्वे के सामने रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया। जिम्बॉब्वे के बल्लेबाज 234 रन नहीं बना पाए और 8 गेंद बाकी रहते 134 रन पर सभी बल्लेबाज आउट हो गए। मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच अभिषेक शर्मा को चुना गया।
जिम्बॉब्वे के लिए बजी खतरे की घंटी
जिम्बॉब्वे के लिए अब खतरे की घंटी बज चुकी है। अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह और ऋतुराज गायकवाड़ ने जिस तरह की बल्लेबाजी की, उसे देखकर जिम्बॉब्वे के रणनीतिकारों के लिए उन्हें रोकना बेहद मुश्किल होगा। पहले मैच में प्लॉफ होने पर भारत की युवा बल्लेबाजी पर सवाल उठ रहे थे कि क्या युवा टीम जिम्बॉब्वे की पिच पर ठीक से खेल पाएगी। लेकिन दूसरे ही मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने बता दिया कि वाकई वह विश्वकप चैंपियन हैं।