Rishabh Pant Fined: ऋषभ पंत पर मंडराया बैन का खतरा, लगातार दूसरी बार लगा जुर्माना, खिलाड़ियों की भी जेब हुई ढीली

Rishabh pant
X
ऋषभ पंत पर बीसीसीआई ने बड़ा जुर्माना लगाया है।
Rishabh Pant Fined: केकेआर के खिलाफ मिली हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान और टीम को बड़ा झटका लगा है। बीसीसीआई ने एक गलती की वजह से पूरी टीम पर भारी भरकम जुर्माना लगाया है।

Rishabh Pant Fined: दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में मिली हार के बाद एक और झटका लगा है। टीम के कप्तान ऋषभ पंत और टीम पर बीसीसीआई ने जुर्माना ठोक दिया है। दिल्ली टीम पर ये जुर्माना स्लो ओवर रेट की वजह से लगा है। दिल्ली टीम ने केकेआर के खिलाफ मैच में निर्धारित समय में अपने कोटे के 20 ओवर नहीं फेंके थे। ये गलती दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2024 में दूसरी बार की। इसी वजह से कप्तान पंत समेत पूरी टीम पर जुर्माना लगा है। इसके साथ ही पंत पर एक मैच के लिए बैन होने का खतरा भी मंडरा रहा है।

आईपीएल की तरफ से जारी बयान में कहा गया, दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत पर बीते 3 अप्रैल को वाइजैग में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच के दौरान उनकी टीम द्वारा स्लो ओवर रेट बनाए रखने के बाद जुर्माना लगाया गया है।

पंत पर 24 लाख का जुर्माना लगा
पंत पर 24 लाख का जुर्माना लगाया गया है जबकि दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग-11 (इम्पैक्ट प्लेयर समेत) पर या तो 6 लाख रुपये या उनकी मैच फीस का 25 फीसदी, जो भी कम हो का जुर्माना ठोका गया है।

दिल्ली कैपिटल्स के बाकी खिलाड़ियों का भी नुकसान
प्रेस रिलीज में आगे कहा गया, "न्यूनतम ओवर गति अपराधों से संबंधित आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट के तहत दिल्ली कैपिटल्स टीम का इस सीजन का दूसरा अपराध था, इसलिए पंत पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इम्पैक्ट प्लेयर समेत प्लेइंग इलेवन के बाकी सदस्यों पर भी व्यक्तिगत रूप से जुर्माना लगाया गया है। या तो 6 लाख रुपये या उनकी मैच फीस का 25 पर्सेंट जो भी कम हो।"

दिल्ली कैपिटल्स ने इससे पहले, वाइजैग में ही चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपने पिछले मैच में भी स्लो ओवर रेट से गेंदबाजी की थी। इसके बाद पंत पर 12 लाख का जुर्माना लगा था। वहीं, तब भी टीम के बाकी खिलाड़ियों पर भी जुर्माना ठोका गया था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story