IPL 2024, Delhi Capitals, Rishabh Pant: इंडियन प्रीमयर लीग (IPL 2024) का 17वां सीजन शुरू होने में अब एक महीने से भी कम का समय बचा है। ऐसे में सभी खिलाड़ियों ने अपने-अपने स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है। ऋषभ पंत भी लीग की तैयारी में जुट गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में एक्सरसाइज करते नजर आ रहे हैं। IPL का पिछला सीजन नहीं खेलने वाले ऋषभ पंत इस सीजन दमदार वापसी करना चाहते हैं। ऐसे में वह लीग की तैयारी मे कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। हाल ही में वह बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग का अभ्यास भी करते नजर आए थे।
Pushing the limits 💪#RP17 pic.twitter.com/XyDmSWic3H
— Rishabh Pant (@RishabhPant17) February 27, 2024
पार्थ जिंदल ने दिया था अपडेट
हाल ही में दिल्ली कैपिटल्स के ओनर पार्थ जिंदल ने ऋषभ पंत को लेकर बड़ा अपडेट दिया था। पार्थ जिंदल ने कहा था, "ऋषभ पंत बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहे हैं। उसने विकेटकीपिंग भी शुरू कर दी है। उसके IPL 2024 के लिए पूरी तरह से फिट होने की संभावना है। मुझे उम्मीद है कि ऋषभ पंत IPL का 17वां सीजन खेलेंगे और वह पहले मैच से कप्तानी करेगा। पहले 7 मुकाबलों मैचों में वह केवल एक बल्लेबाज के रूप में खेलेंगे। इस दौरान उनकी बॉडी कैसी प्रतिक्रिया देती है, उसके आधार पर हम IPL के बाकी मैचों के लिए फैसला लेंगे।"
पिछला सीजन नहीं खेले थे ऋषभ पंत
बता दें कि ऋषभ पंत 2022 के अंत में सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इसके बाद वह IPL का पिछला सीजन नहीं खेल पाए थे। ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में डेविड वार्नर ने फ्रेंचाइजी की कमान संभाली थी। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। टीम ने 14 में से सिर्फ 5 ही मुकाबले जीते थे, साथ ही 9 में उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था। टीम अंक तालिका में 9वें पायदान पर रही थी। ऐसे में इस सीजन DC ऋषभ पंत के नेतृत्व में दमदार वापसी करना चाहेगी।
ये भी पढ़ें: WPL 2024: कौन हैं देश की पहली महिला पिच क्यूरेटर जैसिंथा कल्याण, जो डब्ल्यूपीएल के लिए कर रहीं PITCH तैयार? जानें