Logo
Rohit Sharma, Sachin Tendulkar: इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अर्धशतक लगाया। इसके साथ ही उन्होंने सचिन तेंदुलकर का एक खास रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।

Rohit Sharma, Sachin Tendulkar: इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अर्धशतक लगाया। इसके साथ ही उन्होंने सचिन तेंदुलकर का एक खास रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। वह अब भारत की और से सभी प्रारूपों में बतौर कप्तान 5वें  सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित अब तक बतौर कप्तान 113 मैच की 121 पारियों में 4527* रन बनाए चुके हैं। इससे पहले सचिन तेंदुलकर ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में बतौर कप्तान 4508 रन बनाए थे।

ये भी पढ़ें: Dhruv Jurel Test Debut: पिता कारगिल युद्ध लड़े, मां ने क्रिकेट किट खरीदने के लिए गहने बेचे, अब बेटे ने किया भारत के लिए डेब्यू

सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा

भारत की ओर से बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने बनाए हैं। विराट ने तीनों प्रारूपों में बतौर कप्तान खेले 213 मैच की 250 पारियों में 12883 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 58 और 41 शतक लगाए। लिस्ट में दूसरे नंबर पर महेंद्र सिंह धोनी (11207), तीसरे पर मोहम्मद अजहरुद्दीन (8095) और चौथे पर सौरव गांगुली (7643) हैं। लिस्ट में छठे पर सचिन तेंदुलकर (4508), 7वें पर राहुल द्रविड़ (4394), 8वें पर सुनील गावस्कर (4151), 9वें पर कपिल देव (2928) और 10वें पर मंसूर अली खान पटौदी (2424) हैं। 

सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय कप्तान

  • विराट कोहली: 12883
  • एमएस धोनी: 11207
  • मोहम्मद अजहरुद्दीन: 8095
  • सौरव गांगुली: 7643
  • रोहित शर्मा: 4527*

इंग्लैंड के खिलाफ 2000 रन पूरे

मुकाबले में 30 रन बनाते ही रोहित शर्मा के इंग्लैंड के खिलाफ सभी प्रारूपों में 2000 रन पूरे हुए। वह इंग्लैंड के खिलाफ सभी प्रारूपों में 9वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इस लिस्ट में पहले पर सचिन तेंदुलकर (3990), दूसरे पर विराट कोहली (3970), तीसरे पर महेंद्र सिंह धोनी (2999), चौथे पर राहुल द्रविड़ (2993), 5वें पर सुनील गावस्कर (2919), छठे पर मोहम्मद अजहरुद्दीन (2189), 7वें पर युवराज सिंह (2154) और 8वें पर दिलीप वेंगसरकर (2115) हैं। 

रोहित ने दादा का पीछे छोड़ा
मुकाबले में 71 रन बनाने ही रोहित शर्मा ने सौरव गांगुली को पीछे छोड़ा दिया। वह अब इंटरनेशनल क्रिकेट में चौथे सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। 

इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय
सचिन तेंदुलकर - 34357
विराट कोहली- 26733
राहुल द्रविड़ - 24208
रोहित शर्मा - 18577*
सौरव गांगुली - 18575

ये भी पढ़ें: IND vs ENG 3rd Test: जानिए क्यों 97 नंबर की जर्सी पहनते हैं सरफराज खान?, पिता से है खास कनेक्शन

5379487