Rajasthan Royals vs Lucknow Super Giants IPL 2024: आईपीएल 2024 में रविवार को पहला मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में हुआ। राजस्थान रॉयल्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 20 ओवर में 193 रन बनाए। कप्तान संजू सैमसन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 3 चौक्के और 6 छक्कों की मदद से 52 गेंदों में 82 रन बनाए। इसके बाद टारगेट का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स 173 रन ही बना सकी। उसके 6 खिलाड़ी आउट हुए। निकोलस पूजन ने नाबाद 64 रन और राहुल ने 58 रनों की पारी खेली।
केएल राहुल ने टॉस के बाद कहा, "हम भी पहले बल्लेबाजी करते, लेकिन विकेट अच्छा दिख रहा है। मैं मैदान पर वापस आकर खुश हूं, पिछले कुछ वर्षों में चोट से मेरी गहरी दोस्ती हो गई है। लेकिन, इससे आपमें अच्छा करने की भूख होती है और जब आप वापस आते हैं तो बेहतर प्रदर्शन करते हैं। क्विंटन डिकॉक, पूरन, स्टोइनिस और नवीन-उल-हक हमारे 4 विदेशी खिलाड़ी हैं। फिलहाल हमारा ध्यान इसी खेल पर है।"
🚨 Toss 🚨
— IndianPremierLeague (@IPL) March 24, 2024
Time for Match 4️⃣ of #TATAIPL 🙌@rajasthanroyals win the toss and elect to bat against @LucknowIPL
Follow the Match ▶️ https://t.co/MBxM7IvOM8#RRvLSG pic.twitter.com/fRNnp2L8hD
राजस्थान तीन विदेशी खिलाड़ियों के साथ उतरी
राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स दोनों के पास पावर हिटर्स की भरमार है। लखनऊ की टीम में क्विंटन डिकॉक, निकोलस पूरन और मार्कस स्टोइनिस जैसे बैटर्स हैं तो वहीं, राजस्थान के पास भी यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन और रिय़ान पराग जैसे बड़े शॉट्स लगाने वाले खिलाड़ी। ऐसे में इस मैच में फैंस को चौके-छक्कों की बरसात देखने को मिल सकती है।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, युजवेंद्र चहल। इम्पैक्ट प्लेयर: नांद्रे बर्गर, रोवमैन पॉवेल, तनुष कोटियन, शुभम दुबे, कुलदीप सेन।
लखनऊ सुपरजायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक,देवदत्त पड्डिकल, आयुष बदोनी, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, नवीन उल हक, यश ठाकुर। इम्पैक्ट प्लेयर: दीपक हुड्डा, मयंक यादव, अमित मिश्रा, प्रेरक मांकड़, के गौतम।
हेड टु हेड में राजस्थान रॉयल्स आगे
राजस्थान और लखनऊ के बीच अबतक आईपीएल में 3 ही मैच खेले गए हैं। राजस्थान को 2 और लखनऊ को 1 मुकाबले में जीत मिली है। जयपुर में दोनों टीमों के बीच अब तक एक मैच खेला गया, जिसे LSG ने 10 रन से जीता था।