SA vs USA Preview: पहली बार दक्षिण अफ्रीका बनाम अमेरिका, ऐसा होगा विश्वकप के सुपर-8 का आगाज

South Africa vs USA Preview T20 WC 2024
X
South Africa vs USA Preview T20 WC 2024
SA vs USA Preview: टी20 विश्वकप के सुपर-8 का आगाज दक्षिण अफ्रीका और अमेरिका मैच से होगा। पहली बार दोनों टीमों के बीच मुकाबला खेला जाएगा।

SA vs USA Preview: सुपर-8 के मुकाबले कल यानी 19 जून से शुरू हो जाएंगे। पहला मैच दक्षिण अफ्रीका और अमेरिका के बीच एंटीगा के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीम के ग्रुप स्टेज के प्रदर्शन को देखा जाए तो अफ्रीका जहां एक भी मैच नहीं हारी है तो वहीं, अमेरिका को भारत से हार का सामना करना पड़ा था। लिहाजा मैच में दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा भारी माना जा रहा है। यह मैच स्थानीय समय के अनुसार सुबह 10.30 बजे से खेला जाएगा। जबकि भारत में रात 8 बजे से मैच की शुरुआत होगी।

पहली बार एक-दूसरे से भिड़ेगी दोनों टीमें
दक्षिण अफ्रीका और अमेरिका पहली बार एक-दूसरे के खिलाफ खेलेगी। अमेरिका पहली बार आईसीसी टूर्नामेंट का हिस्सा बना है। अपने पहले ही विश्वकप में अमेरिकी खिलाड़ियों ने शानदार परफॉर्म किया और सुपर-8 में जगह बनाने में कामयाब रही। वहीं, अफ्रीका टीम अभी तक विश्वकप में 4 मैच खेल चुकी है, जिसमें से एक भी मैच में नहीं हारी है। अफ्रीका ग्रुप डी में 8 अंक के साथ पहले नंबर पर है। वहीं, अमेरिका ग्रुप ए में 5 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है।

दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग 11
एडन मारर्कम (कप्तान), क्विंटन डीकॉक, रिजा हेनरिक्स, हेनरिक क्लासेन, ट्रिस्टन स्टब्स, केशव महाराज, डेविड मिलर, एनरिक नोर्खिया, मार्को जानसन, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी।

अमेरिका की संभावित प्लेइंग 11
मोनांक पटेल (कप्तान), एरोन जोन्स, स्टीवन टेलर, अली खान, कोरी एंडरसन, एंड्रीज गौस, नीतीश कुमार, जसदीप सिंह, नोषतुज किंजिगे, शाडले वान, सौरभ नेत्रवालकर।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story