Sanju Samson 110m Six: जिम्बाब्वे के खिलाफ 5वें टी20 मैच में भारतीय टॉप ऑर्डर फ्लॉप रहा तो मीडिल ऑर्डर में संजु सैमसन ने एक छोर संभाला। संजु ने 45 गेंदों पर 58 रन की पारी खेली। उनकी जिम्मेदारी पारी की बदौलत टीम इंडिया 167 तक पहुंच गई। शिवम दुबे और रिंकू सिंह ने आखिरी के कुछ ओवर्स में हाथ दिखाए। संजु सैमसन ने अपनी 58 रन की पारी में शानदार 4 छक्के और एक चौका लगाया। वहीं, सैमसन ने 110 मीटर का गगनचुंबी छक्का भी लगाया।
संजु सैमसन का 100 मीटर का छक्का
पहले दो मैचों से रहे बाहर
संजु सैमसन सीरीज के पहले दो मैचों से बाहर थे। सैमसन टी20 विश्वकप में भारतीय टीम के स्क्वॉड में शामिल थे। लिहाजा वह जिम्बाब्वे में टीम इंडिया से समय पर जुड़ नहीं पाए थे। उन्हें टी20 विश्वकप के मैचों में भी मौका नहीं दिया गया था।
आईपीएल में दिखा चुके कमाल
संजु सैमसन ने आईपीएल 2024 में शानदार बल्लेबाजी की थी। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए कप्तानी में जलवा दिखाया था। राजस्थान रॉयल्स ने दूसरे क्वॉलीफायर तक का सफर किया। हालांकि उसे सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों हार मिली।