Sarfaraz Khan Got Surprise VIDEO Call From Musheer Khan: इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार से राजकोट में शुरू हुए तीसरे टेस्ट में सरफराज खान ने डेब्यू किया और उन्होंने अपनी पहली ही टेस्ट पारी में अर्धशतक ठोक दिया। सरफराज अच्छी लय में नजर आ रहे थे। ऐसा लग रहा था कि वो डेब्यू पर शतक ठोक देंगे। लेकिन, रवींद्र जडेजा की एक गलती के कारण वो रन आउट हो गए। हालांकि, सरफराज ने 62 रन की पारी के दौरान ये दिखा दिया कि उनमें कितना दमखम है।
पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद सरफराज खान के पास छोटे भाई मुशीर खान का सरप्राइज वीडियो कॉल आया। इसका वीडियो बीसीसीआई ने शेयर किया है। इस बातचीत के दौरान छोटे भाई मुशीर ने सरफराज को उनकी डेब्यू टेस्ट पारी के बारे में फीडबैक भी दिया। सरफराज ने बातचीत की शुरुआत में ही छोटे भाई से पूछा, सही खेल रहा था। इस पर छोटे भाई ने कहा कि मजा आ गया, दिल खुश हो गया।
𝙎𝙖𝙧𝙛𝙖𝙧𝙖𝙯 - Apna time a̶y̶e̶g̶a̶ aa gaya! 🗣️
— JioCinema (@JioCinema) February 15, 2024
He brings up a 48-balls half century on Test debut 💪🔥#INDvENG #BazBowled #JioCinemaSports #TeamIndia #IDFCFirstBankTestSeries pic.twitter.com/kyJYhVkGFv
सरफराज को छोटे भाई मुशीर ने किया वीडियो कॉल
इसके बाद सरफराज ने छोटे भाई मुशीर को अपनी डेब्यू कैप दिखाई और कहा इंशाअल्लाह तू भी एक दिन इधर खेलने आएगा। इसके बाद वीडियो में सरफराज को ये कहते सुना जा सकता है कि जब भी मुझे अपनी बल्लेबाजी में कोई संदेह होता है तो मैं मुशीर से बात कर लेता हूं। हम दोनों के खेलने का अंदाज एक जैसा ही है।
𝗦𝘂𝗿𝗽𝗿𝗶𝘀𝗲 𝗦𝘂𝗿𝗽𝗿𝗶𝘀𝗲!
— BCCI (@BCCI) February 15, 2024
A special phone call 📱 after a memorable Test Debut!#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/QcAFa5If9o
सरफराज के स्वीप शॉट से छोटे भाई डर गए थे
सरफराज ने अपनी पारी की शुरुआत में एक स्वीप शॉट खेला था, जिसे देखकर मुशीर थोड़ा डर गए थे। मुशीर ने वीडियो कॉल के दौरान कहा कि जो रूट की गेंद पर टॉप एज लग गया था। इस पर सरफराज ने कहा कि फील्डर सर्कल के भीतर थे। इसी वजह से उन्होंने वे शॉट हवा में खेला था।
यह भी पढ़ें: VIDEO: रवींद्र जडेजा ने डेब्यूटेंट सरफराज खान को करवाया रन आउट! गुस्से में रोहित शर्मा ने ड्रेसिंग रूम में फेंकी कैप
सरफराज ने अपनी डेब्यू टेस्ट पारी में महज 48 गेंद में अर्धशतक जमाया था। ये भारत की तरफ से संयुक्त रूप से दूसरी सबसे तेज फिफ्टी है।