Satta King on IPL 2025: क्रिकेट का महाकुंभ, 65 दिन 74 मैच; कौन जीतेगा खिताब? जानिए क्या कहता है सट्टा बाजार

Satta King on IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 शुरू होने वाला है। शनिवार (22 मार्च) से रविवार (25 मई) तक 74 मैच खेले जाएंगे। 65 दिन तक चलने वाले 'क्रिकेट महाकुंभ' में कौन बाजी मारेगा? जानिए सट्टा बाजार की चौंकाने वाली भविष्यवाणी!;

Update:2025-03-20 14:23 IST
Satta King on IPL 2025: क्रिकेट का महाकुंभ, 65 दिन 74 मैच; कौन जीतेगा खिताब? जानिए क्या कहता है सट्टा बाजारSatta King on IPL 2025, who will win 18th season title, satta bazar big prediction
  • whatsapp icon

Satta King on IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 शुरू होने वाला है। शनिवार (22 मार्च) को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच उद्घाटन मैच खेला जाएगा। 65 दिन यानी रविवार (25 मई) तक 74 मैच खेले जाएंगे। फटाफट क्रिकेट के महासंग्राम से पहले सट्टा बाजार की पिच पर हार-जीत की बाजीगरी शुरू हो गई। इंदौर, मुंबई और राजस्थान के फलोदी सट्टा बाजार ने अपने-अपने पत्ते खोल दिए हैं। IPL 2025 का खिताब कौन जीतेगा? जानिए सट्टा बाजार की चौंकाने वाली भविष्यवाणी...। 

जानिए किसे जिता रहे सट्टा बाजार 
सट्टा बाजार में क्रिकेट के महाकुंभ पर भाव लगने लगे हैं। जिस टीम के जीतने के आसार प्रबल होते हैं, उस पर भाव सबसे कम लगते हैं। अभी सबसे कम भाव सनराइजर्स हैदराबाद को दिए जा रहे हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि IPL 2025 की ट्रॉफी सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खाते में जा सकती है। राजस्थान के क्रिकेट प्रेमियों के लिए निराशाजनक खबर है। भावों की तालिका में राजस्थान रॉयल्स सबसे नीचे है। 

ये टीमों के भी चांस 
तीनों सट्टा बाजारों में सनराइजर्स हैदराबाद की जीत दिख रही है। दूसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) है। मुंबई इंडियंस के भी खिताब जीतने के चांस हैं। चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का तीसरा नंबर है। सट्टा बाजार में मुंबई  और चेन्नई के भाव बराबर चल रहे हैं। इन तीनों टीमों के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB), गुजरात टाइटन्स (GT), पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स  पर भाव लग रहे हैं। सबसे आखिर में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) का नंबर है।

इसे भी पढ़ें:  Satta King: भारत में किस तरह के सट्टे पर लोग लगाते हैं सबसे ज्यादा दांव? जानें सबकुछ

विजेता को कितने पैसे मिलेंगे?
IPL का खिताब जीतने वाली टीम को 20 करोड़ रुपए की प्राइज मनी मिलती है। रनर-अप टीम को 13 करोड़ रुपए मिलेंगे। तीसरी पोजिशन पर रही टीम को 7 करोड़ और चौथे नंबर पर रहने वाली टीम को 6.50 करोड़ रुपए मिलते हैं। इनके अलावा प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, बेस्ट बैटर (ऑरेंज कैप), बेस्ट बॉलर (पर्पल कैप), इमर्जिंग प्लेयर समेत अलग-अलग कैटेगरी में प्लेयर्स को भी प्राइज मनी दी जाती है।

10 टीमों को दो ग्रुप में बांटा 
IPL 2025 में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। 10 टीमों को 5-5 के दो ग्रुप में बांटा गया है। हर टीम अपने ग्रुप की 4 टीमों से 2-2 मैच खेलेगी। 13 वेन्यू पर मैच खेले जाएंगे। 10 टीमों के होम वेन्यू के अलावा, 3 टीमों ने सब्स्टिट्यूट वेन्यू भी रखे हैं। सबसे ज्यादा 9-9 मुकाबले कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम और हैदराबाद के राजीव गांधी उप्पल इंटरनेशनल स्टेडियम में होंगे। यहां टीम के 7 होम मैचों के अलावा प्लेऑफ के 2-2 मुकाबले भी होंगे।

इसे भी पढ़ें: Satta king satta: भारत के किस राज्य में सबसे ज्यादा खेला जाता है सट्टा?

जानिए किस दिन होंगे दो मैच 
IPL के 18वें सीजन में 12 डबल हेडर होंगे। 22 मार्च से हर दिन मैच खेले जाएंगे। सीजन का पहला डबल हेडर 23 मार्च को होगा। मार्च में इसके बाद 30 तारीख को ही डबल हेडर होगा। अप्रैल में 5, 6, 12, 13, 19, 20 और 27 तारीख को एक दिन में 2 मैच होंगे। मई में 4, 11 और 18 तारीख को डबल मैच खेले जाएंगे। सभी डबल हेडर शनिवार या रविवार को ही होंगे। 18 मई को ग्रुप स्टेज खत्म होगा। प्लेऑफ के दौरान 19, 22 और 24 मई को मैच नहीं होंगे। 

(Disclaimer: देश में सट्टेबाजी गैर-कानूनी है। यह आर्थिक जोखिमों के आधीन है। इसमें लत लगना स्वाभाविक है। हरिभूमि डिजिटल किसी भी प्रकार की सट्टेबाजी और हार-जीत के दावों को प्रमोट नहीं करता है)

Similar News