Shaheen Shah Afridi: पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी पर कोचिंग स्टाफ से बदसलूकी करने का आरोप लगा। इसके कुछ दिन बाद पहली बार उनकी तरफ से प्रतिक्रिया आई है। शाहीन शाह आफरीदी ने एक्स पर खुद का गेंदबाजी करने का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि 'ऊपर उठो'।
टी20 विश्वकप 2024 में खराब प्रदर्शन ने पाकिस्तान टीम को बाहर का रास्ता दिखाया तो टीम के अंदर की समस्याएं जगजाहिर हो गईं। खिलाड़ियों के गुट ऊभर आएं। यहां तक की तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी पर कोचिंग स्टाफ से बदसलूकी करने के भी आरोप लगे।
मुख्य कोच गैरी कर्स्टन और महमूद अजहर की शिकायत पर शाहीन के खिलाफ पीसीबी ने जांच शुरू कर दी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, कोच कर्स्टन ने आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज और टी20 विश्व कप 2024 तक अफरीदी के खराब व्यवहार की रिपोर्ट पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को एक रिपोर्ट सौंपी है। इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि तेज गेंदबाज के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है, क्योंकि दुर्व्यवहार के साथ-साथ पैरवी के भी आरोप हैं।
पीसीबी पहले ही अब्दुल रज्जाक और वहाब रियाज को राष्ट्रीय चयन समिति से हटाने की घोषणा कर चुका है। रज्जाक ने पुरुष और महिला दोनों चयन समितियों में काम किया था। पाकिस्तान के लिए विश्वकप एक भूलने जैसा अनुभव था, क्योंकि वह पहले दौर में ही भारत और अमेरिका से हारकर बाहर हो गया था और उसकी एकमात्र जीत कनाडा के खिलाफ थी।