Logo
Shubman Gill, Mohammed Siraj, Orry: भारत और इंग्लैंड के बीच इन दिनों 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। विशाखापत्तनम में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट को भारतीय टीम ने 106 रन से जीतकर 1-1 की बराबरी की थी।

Shubman Gill, Mohammed Siraj, Orry: भारत और इंग्लैंड के बीच इन दिनों 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। विशाखापत्तनम में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट को भारतीय टीम ने 106 रन से जीतकर 1-1 की बराबरी की थी। सीरीज का तीसरा टेस्ट 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा। ऐसे में दोनों ही टीमों का पर्याप्त समय मिल गया है। ऐसे में इंग्लैंड टीम जहां अबू धाबी चली गई है, वहीं भारतीय खिलाड़ी भी छुट्टियां मना रहे हैं। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को मुंबई में देखा गया है। दोनों की तस्वीरें और वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। 

बांद्रा में स्पॉट हुए क्रिकेटर
गिल और सिराज को बुधवार रात मुंबई के बांद्रा में स्पॉट किया गया। गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में शतक लगाया था, वहीं सिराज को इस टेस्ट में प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली थी। हैदराबाद टेस्ट के बाद उन्हें आराम दिया गया था। दूसरे और तीसरे टेस्ट में 8 दिन का गैप है, ऐसे में टीम मैनेजमेंट ने खिलाड़ियों को खुद को तरोताजा रखने की अनुमति दे दही है। सभी खिलाड़ी अगले टेस्ट से पहले 11 फरवरी को राजकोट में जुटेंगे। इंस्टेंट बॉलीवुड ने इंस्टाग्राम पर शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज का वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह छुट्टियों का आनंद लेते नजर आ रहे हैं। इस दौरान सिराज ने इंटरनेट स्टार ओरी से भी मुलाकात की। 

सीरीज में प्रदर्शन
सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में कोई सफलता प्राप्त नहीं की थी। सीरीज के दूसरे टेस्ट के लिए उन्हें आराम दिया गया था और मुकेश कुमार को अंतिम 11 में जगह मिली थी। हालांकि, मुकेश ने अपनी गेंदबाजी से काफी निराश किया था। वहीं बात करें गिल की तो उन्होंने पहले टेस्ट की पहली पारी में 66 गेंदों पर 23 रन बनाए थे और दूसरी पारी में उनका खाता तक नहीं खुला था। इसके अलावा दूसरे टेस्ट की पहली पारी में गिल ने 34 और दूसरी पारी में 104 रन बनाए थे। गिल का पिछली कुछ पारियों से टेस्ट में बल्ला खामोश था। ऐसे में टीम में उनकी जगह पर सवाल भी उठने लगे थे। विशाखापत्तन में उन्होंने शतकी पारी खेलकर सभी को अपने बल्ले से जवाब दिया था।

ये भी पढ़ें: Maheesh Theekshana: धोनी के इस चहेते खिलाड़ी ने खोली उनकी कप्तानी की पोल, कई अन्य खुलासे भी किए

5379487