Smriti Mandhana: दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम भारत के दौरे पर है। पहले वनडे मैच में भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्री का 143 रन से हरा दिया। भारतीय जीत की हीरो स्मृति मंधाना और आशा शोभना रहीं। स्मृति मंधाना ने भारत में पहला शतक जड़ा। उन्होंने 127 गेंदों में 117 रन बनाए। इस दौरान 12 चौके और एक छक्का लगाया। इसी के साथ स्मृति मंधाना ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 7000 रन भी पूरे कर लिए। वहीं, भारतीय स्पिनर आशा शोभना ने 4 विकेट लेकर अफ्रीकी बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया।
पहला वनडे मैच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। टीम इंडिया ने 50 ओवर में 265 रन बनाए। जवाब में अफ्रीकी टीम 37.4 ओवर में 122 रन पर सिमट गई। उसका कोई भी बल्लेबाज 50 स्कोर नहीं कर पाया। सबसे ज्यादा सेन लुस ने 33 रन बनाए। सिनालो जाफता ने 27 रन की पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से अयाबोंगा खाका ने 3 और मासाबतका क्लास ने 2 विकेट लिए।
वहीं, भारत की पारी में लोअर मीडिल ऑर्डर में दीप्ती शर्मा और पूजा वस्त्रकार ने भी अच्छी पारियां खेली। दीप्ती ने 37 रन और पूजा ने 31 रन बनाए। भारतीय पारी शुरू हुई, लेकिन पहला विकेट महज 15 रन पर गिरा गया। शेफाली वर्मा 7 रन बनाकर आउट हो गई। इसके बाद कोई बल्लेबाज लंबा टिककर नहीं खेल पाया। जबकि स्मृति मंधाना ने एक छोर संभाले रखा।
देखिए स्मृति का शतक
SMRITI MANDHANA MASTERCLASS AT THE CHINNASWAMY STADIUM. 🇮🇳
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 16, 2024
117 (127) with 12 fours and a six - the next best scorer for India was Deepti with 37. A warrior's knock by Mandhana. 👏pic.twitter.com/qoP2FnJMzz
स्मृति मंधाना ने डी हेमलता, हरमनप्रीत कौर, जेमिनी रोजर्स, रिचा घोष, दीप्ती शर्मा के साथ मिलकर छोटी-छोटी साझेदारी बनाई। इसके दम पर स्मृति मंधाना ने शानदार सैकड़ा जड़ा और टीम को 265 के स्कोर तक ले गई। दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 266 रन बनाने होंगे।
स्मृति मंधाना के 7 हजार रन पूरे
स्मृति मंधाना ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतकीय पारी खेलते ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 7000 रन भी पूरे कर लिए हैं। उन्होंने 6 टेस्ट मैचों की 11 पारियों में 480 रन बनाए। 83 वनडे मैचों की 83 पारियों में 3359 रन बनाए। वहीं, 133 टी20 मैचों की 129 पारियों में 32200 रन बनाए हैं।