Smriti Mandhana: स्मृति मंधाना ने फिफ्टी ठोकी, अपनी कप्तान का तोड़ा रिकॉर्ड, टी20 में भारत की टॉप स्कोरर बनीं

Smriti Mandhana
X
स्मृति मंधाना।
Smriti Mandhana: भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना ने विमेंस एशिया कप के सेमीफाइनल में विस्फोटक पारी खेली। वह भारत की तरफ से टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बैटर बन गई हैं।

Smriti Mandhana: भारतीय महिला टीम विमेंस एशिया कप के फाइनल में पहुंच गई। शुक्रवार को एशिया कप के सेमीफाइनल में भारत ने बांग्लादेश को 10 विकेट से हरा दिया। इस मुकाबले में पहले भारत के गेंदबाजों ने कमाल किया। बांग्लादेश की बल्लेबाजी को सिर्फ 80 रन पर रोक दिया। रेणुका सिंह और राधा यादव की घातक गेंदबाजी के सामने बैटर्स की एक नहीं चली। इसके बाद आसाना लक्ष्य को भारतीय बल्लेबाजों ने 11 ओवर में हासिल कर लिया। इसमें स्मृति मंधाना ने 55 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। स्मृति ने 39 गेंदों पर 55 रन बनाए।

टॉप स्कोरर बनी स्मृति
स्मृति मंधाना ने सेमीफाइनल मुकाबले में 55 रन बनाते हुए भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर का रिकॉर्ड तोड़ दिया। अब हरमनप्रीत टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली भारतीय बैटर बन गई। टी20 में उनके नाम 3433 रन हो गए। उन्होंने 140 मैचों की 134 पारियों में इतने रन बनाए हैं। वह 25 अर्धशतक लगा चुकी हैं। टी20 में स्मृति का सर्वोच्च स्कोर 87 रन है। उनका स्ट्राइक रेट 122.43 का है। स्मृति टी20 में 461 चौके और 68 छक्के लगा चुकी हैं।

कप्तान को पीछे छोड़ा
वहीं, उनकी साथी और भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टी20 फॉर्मेट में 3415 रन बनाए हैं। हरमनप्रीत 172 मैच की 152 पारियां खेल चुकी हैं। उनके नाम एक शतक और 12 अर्धशतक दर्ज हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 103 रन है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story