SA vs NED T20 World Cup: नीदरलैंड से ICC टूर्नामेंट में लगातार तीसरी हार से बचा साउथ अफ्रीका, 104 रन बनाने में छूटे पसीने

SA vs NED T20 World cup 2024
X
SA vs NED T20 World cup 2024: नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच जीतने में साउथ अफ्रीका के छूटे पसीने
SA vs NED T20 World Cup Highlights: टी20 विश्व कप 2024 में साउथ अफ्रीका भी उलटफेर का शिकार होने से बचा। नीदरलैंड के खिलाफ मैच में अफ्रीकी टीम ने 19वें ओवर में जाकर 104 रन का लक्ष्य हासिल किया। रन चेज करते हुए साउथ अफ्रीका ने 6 विकेट गंवा दिए।

SA vs NED T20 World Cup Highlights: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में नीदरलैंड के खिलाफ साउथ अफ्रीका गिरते-पड़ते जीता। दक्षिण अफ्रीका ने 19वें ओवर में जाकर 104 रन का लक्ष्य हासिल किया। इस दौरान उसने 6 विकेट गंवा दिए। एक समय साउथ अफ्रीका ने 12 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे और उस पर नीदरलैंड्स से आईसीसी टूर्नामेंट में लगातार तीसरा मैच गंवाने का खतरा मंडरा रहा था। लेकिन, डेविड मिलर और ट्रिस्टन स्टब्स ने पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच 5वें विकेट के लिए 65 रन की पार्टनरशिप हुई।

डेविड मिलर ने नाबाद 59 रन की पारी की मदद से साउथ अफ्रीका ने 19वें ओवर में ये लक्ष्य हासिल कर लिया। मैच में तेज गेंदबाजों का बोलबाला रहा। कुल गिरे 15 में से 13 विकेट तेज गेंदबाजों ने लिया और बाकी दो प्लेयर्स 2 रन आउट हुए।

न्यूयॉर्क में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। नीदरलैंड 20 ओवर में 9 विकेट पर 103 रन ही बना सकी थी। नसाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम की उछाल भरी पिच पर नीदरलैंड टीम ने भी 48 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट और लोगन वान बीक ने 44 बॉल पर 54 रन की साझेदारी करके टीम को 100 पार पहुंचाया। ओटनेल बार्टमैन ने 4 विकेट लिए। मार्को यानसन और एनरिक नॉर्खिया को 2-2 विकेट मिले।

मिलर जब बल्लेबाजी के लिए उतरे थे तो उनके सामने पिछले टी20 विश्व कप जैसी स्थिति थी। तब भी मिलर क्रीज पर थे और 28 गेंद पर साउथ अफ्रीका को 47 रन बनाने थे। लेकिन, तब नीदरलैंड ने 13 रन से मैच जीत लिया था। लेकिन शनिवार को मिलर ने ऐसा नहीं होने दिया।

वो टीम को जीत की दहलीज के पार ले जाने के बाद ही डगआउट में लौटे। आखिरी 2 ओवर में साउथ अफ्रीका को 16 रन की दरकार थी। लेकिन मिलर ने 19वें ओवर में ही खेल खत्म कर दिया। उन्होंने इस ओवर में 2 छक्के और एक चौका उड़ाया। विनिंग सिक्स भी मिलर के बल्ले से ही निकला। इस मैच में कुल 38.5 ओवर का खेल हुआ लेकिन 209 रन ही बने।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story