SL vs ENG 1st Test: इंग्लैंड में टेस्ट के पहले दिन ही बवाल, चांदीमल के विकेट पर हुई कॉन्ट्रोवर्सी? देखें VIDEO 

ENG vs SL
X
ENG vs SL
इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच आज से टेस्ट सीरीज का आगाज हो गया है. पहला मैच लंदन में चल रहा है. श्रीलंका की पारी में क्या-क्या हुआ, चलिए जानते हैं.

लंदन: इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच पहले टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लिश बॉलर्स ने श्रीलंका को बैकफुट पर धकेल दिया। टीम ने तीसरे ही सेशन में श्रीलंका को ऑलआउट कर दिया। इसी बीच विकेटकीपर बैटर दिनेश चांदीमल के LBW होने पर विवाद खड़ा हो गया है।

खराब रही शुरुआत
श्रीलंका की शुरुआत भी खराब रही थी, टीम ने महज 6 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए थे। चांदीमल ने फिर कप्तान धनंजय डी सिल्वा के साथ श्रीलंका को संभाला और पार्टनरशिप करनी शुरू कर दी। दोनों ने लंच सेशन तक लगभग बैटिंग ही कर ली थी, तभी कॉन्ट्रोवर्सी हो गई।

आखिर हुआ क्या?
शोएब बशीर पारी के 23वें ओवर में अपना दूसरा ओवर लेकर आए। उन्होंने तीसरी बॉल फेंकी, जो गुड लेंथ पर टप्पा खाई, लेकिन बॉल नीचे रह गई। जिस कारण चांदीमल गेंद को समझ नहीं सके और गेंद सीधे उनके पैड्स पर लग गई। इंग्लैंड ने अपील की और चांदीमल आउट हो गए।

काम न आया रिव्यू
चांदीमल ने अंपायर के खिलाफ जाकर रिव्यू ले लिया, लेकिन रिप्ले में दिखा कि बॉल सीधे स्टंप्स को जाकर लग रही थी। चांदीमल का रिव्यू खराब हो गया और उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा। वह 40 बॉल पर 17 रन ही बना सके।

श्रीलंका 236 पर ढेर
श्रीलंका ने 113 रन के स्कोर पर 7 विकेट गंवा दिए थे। यहां से धनंजय डी सिल्वा और प्रियानाथ रत्नानायके ने पारी आगे बढ़ाई। दोनों ने 63 रन की पार्टनरशिप की और टीम को 150 के पार पहुंचाया। कप्तान डी सिल्वा 74 रन बनाकर आउट हो गए, उनके बाद रत्नानायके ने 72 रन बनाए और टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचा दिया।

श्रीलंका ने 236 रन बनाए

श्रीलंका ने पहली पारी में 236 रन बनाए। इंग्लैंड से शोएब बशीर और क्रिस वोक्स ने 3-3 विकेट लिए। गस एटकिंसन को 2 और मार्क वुड को 1 विकेट मिला। जबकि एक बैटर रन आउट भी हुआ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story