Logo
Bazball vs Viratball : सुनील गावस्कर ने कहा है कि अगर इंग्लैंड के पास बैजबॉल क्रिकेट है तो टीम इंडिया के पास उसके काउंटर में विराटबॉल है। कोहली का टेस्ट में कन्वर्जन रेट गजब का है।

Bazball vs Viratball : इस साल की सबसे बड़ी टेस्ट सीरीज भारत और इंग्लैंड के बीच 25 जनवरी से शुरू होगी। इस सीरीज से पहले जहां 'बैजबॉल' क्रिकेट को लेकर चर्चा हो रही है तो वहीं, इसके जवाब में 'विराटबॉल' आ गया है। पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा है कि इंग्लैंड के बैजबॉल क्रिकेट का जवाब देने के लिए भारत के पास विराटबॉल है। 

इंग्लैंड के खिलाफ 25 जनवरी से हैदराबाद में शुरू होने वाले पहले टेस्ट से पहले गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से बात की। इस बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, ''जिस तरह से वह (विराट कोहली) बल्लेबाजी कर रहे हैं, उनका मूवमेंट अच्छा लग रहा है। हालांकि, कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपने कद के मुताबिक रन नहीं बनाए जबकि वहां के विकेट में अतिरिक्त उछाल और गति थी, जो कोहली को पसंद है। लेकिन, वो बाकी भारतीय बल्लेबाजों से अलग दिखे थे। जब वो मनोरंजन के लिए खेलते नजर आते हैं, तो उनकी बैटिंग पुराने स्वरूप में नजर आती है।"

कोहली का कन्वर्जन रेट शानदार: गावस्कर
गावस्कर ने आगे कहा, "कोहली में अच्छी शुरुआत मिलने पर बड़ा स्कोर बनाने की कमाल की क्षमता है। उनका कन्वर्जन रेट गजब का है। वो अर्धशतक को शतक में तब्दील करना जानते हैं। उनके टेस्ट में जितने शतक हैं, करीब उतने ही अर्धशतक भी हैं (कोहली ने टेस्ट में 29 शतक और 30 अर्धशतक जमाए हैं), जिसका मतलब है कि उनका कन्वर्जन रेट जबरदस्त है।"

भारतीय स्पिनरों के सामने चलेगा बैजबॉल?
इस पूर्व भारतीय कप्तान के मुताबिक, "इंग्लैंड पिछले एक-दो सालों में बदली हुई सोच के साथ टेस्ट क्रिकेट खेला है। यह आक्रामक दृष्टिकोण है जहां बल्लेबाज पहली गेंद से ही शॉट लगाना चाहते हैं। वे सिर्फ आक्रामक क्रिकेट खेलना चाहते हैं चाहे फिर टीम की स्थिति कैसी भी हो। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या यह सोच भारत के स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ काम करती है।"

2012 में इंग्लैंड भारत में टेस्ट सीरीज जीता था
भारत-इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट हैदराबाद में खेला जाएगा। इसके बाद विशाखापट्टनम, राजकोट, रांची में मुकाबले होंगे और सीरीज का आखिरी टेस्ट धर्मशाला में खेला जाएगा। इंग्लैंड ने आखिरी बार 2012 में भारत में टेस्ट सीरीज़ जीती थी। तब से, उन्हें हार का ही सामना करना पड़ा है। पिछले भारत दौरे पर इंग्लैंड ने जीत से आगाज किया था। हालांकि, अगले तीन टेस्ट इंग्लिश टीम हार गई थी। 

5379487