USA vs SA Highlights: टी20 विश्वकप के सुपर-8 स्टेज का पहला मैच दक्षिण अफ्रीका ने जीत लिया। अमेरिकी बल्लेबाजों ने आखिर तक जोर लगा दिया, लेकिन आखिर में उसे 18 रन हार का सामना करना पड़ा। एंड्रीज गौस ने शानदार 47 बॉल पर 80 रन बनाए। पारी में 5 छक्के और 5 चौके लगाएं। उनका साथ हरमीत सिंह ने दिया, लेकिन दोनों टीम को जीत नहीं दिला पाए। 

इससे पहले टॉस जीतकर अमेरिका ने गेंदबाजी करने का फैसला किया। अफ्रीकी बल्लेबाजों ने अमेरिका के गेंदबाजों के खिलाफ जमकर रन बनाए। 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 194 रन बनाए। अफ्रीका की तरफ से क्विंटन डी कॉक ने सबसे ज्यादा 74 रन बनाए। कप्तान एडन मार्क्रम ने 46 रन की पारी खेली। वहीं, आखिरी ओवर्स में हेनरिक क्लासेन ने 3 छक्के लगाकर 36 रन की तेज पारी खेली। वहीं, अमेरिका की तरफ से सौरभ नेत्रवलकर और हरमीत सिंह ने 2-2 विकेट लिए। जबकि जसदीप सिंह, कोरी एंडरसन और अली खान महंगे साबित हुए। 

अमेरिका की प्लेइंग 11 
एरोन जोन्स (कप्तान), श्यान जहांगीर, स्टीवन टेलर, अली खान, कोरी एंडरसन, एंड्रीज गौस, नीतीश कुमार, हरमीत सिंह, जसदीप सिंह, नोषतुज किंजिगे, सौरभ नेत्रवालकर।      

दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग 11 
एडन मारर्कम (कप्तान), क्विंटन डीकॉक, रिजा हेनरिक्स, हेनरिक क्लासेन, ट्रिस्टन स्टब्स, केशव महाराज, डेविड मिलर, एनरिक नोर्खिया, मार्को यानसन, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी।