Hardik Pandya T20 World Cup 2024: टी20 विश्वकप से ठीक पहले टीम इंडिया का फिनिशर फॉर्म में लौट आया है। हार्दिक पांड्या ने अभ्यास मैच में लगातार 6 छक्के लगाए। पांड्या ने 23 गेंद पर 40 रन की पारी खेली। उन्होंने 2 चौके और 4 छक्के लगाए। पारी के 17वें ओवर में पांड्या ने तनवीर इस्लाम को लगातार 3 छक्के लगाए। पांड्या की पारी की बदौलत भारत ने बांग्लादेश को 183 रन का टारगेट दिया।
फॉर्म में लौटा फिनिशर
हार्दिक पांड्या के फॉर्म में लौटने से टीम इंडिया को बड़ी राहत मिली है। पांड्या टी20 में लंबे-लंबे छक्के लगाने की क्षमता रखते हैं। टी20 वर्ल्डकप में हार्दिक पांड्या की ऐसी ही बैटिंग की इंडिया को जरुरत है। पांड्या को अपना यही फॉर्म पूरे विश्वकप में जारी रखना होगा।
ऋषभ पंत का प्रयोग रहा सफल
टीम इंडिया ने अभ्यास मैच में दो नए प्रयोग किए। इसमें ऋषभ पंत को तीसरे नंबर पर बैटिंग में भेजना पूरी तरह सफल रहा। पंत ने 32 गेंद में 53 रन की पारी खेली। इसमें 4 चौके और 4 छक्के जमाए।