T20 World cup 2024 Super 8 Schedule: अमेरिका पर 7 विकेट से जीत के साथ ही भारत ने टी20 विश्व कप 2024 के सुपर-8 राउंड में जगह बना ली। इसके साथ ही सुपर-8 राउंड में टीम इंडिया का शेड्यूल भी एक तरह से फिक्स हो गया। अब ये साफ हो गया है कि भारत ग्रुप-ए में पहले स्थान पर रही रहेगा। इसका मतलब ये है कि टीम इंडिया सुपर-8 राउंड में ग्रुप-1 में रहेगी।
भारत ने ग्रुप-ए में अपने तीनों मैच जीते हैं। टीम इंडिया ने पाकिस्तान, अमेरिका और आयरलैंड को हराया है। भारत का ग्रुप-ए में आखिरी मैच कनाडा से है।
टी20 विश्व कप 2024 में सुपर-8 राउंड के मैच 19 जून से खेले जाएंगे। सुपर-8 की 8 टीमों को दो ग्रुप (1 और 2) में बांटा गया है। ग्रुप-1 में ए1, बी2, सी1, डी2 (Group 1: A1, B2, C1, D2) को रखा गया है। इसी तरह सुपर-8 के ग्रुप-2 में ए2, बी1, सी2, डी1 (Group 2: A2, B1, C2, D1) हैं। भारत अपने ग्रुप-ए में A1 रहेगी। आईसीसी ने इसे ये सीडिंग दी है। इसका मतलब है कि भारतीय टीम ग्रुप 1 में रहेगी।
भारत ए1 सीडिंग के साथ सुपर-8 में जाएगा
टीम इंडिया ग्रुप-ए में तीन जीत से 6 अंकों के साथ शीर्ष पर है। भारत का नेट रनरेट 1.137 है। दूसरे स्थान पर काबिज के 4 अंक हैं और उसका नेट रनरेट 0.127 है। अगर अमेरिका अपने मुकाबले बड़े अंतर से भी जीतेगा तो भी भारत को नेट रनरेट के मामले में पीछे नहीं छोड़ सकता है। यानी भारत का अपने ग्रुप में टॉप पर रहना पक्का है।
भारत के मुकाबले 20, 22 और 24 जून को
टी20 विश्व कप के लिए आईसीसी ने सुपर-8 राउंड का जो शेड्यूल फिक्स किया है, उसके मुताबिक ए1 टीम के सुपर-8 में 3 मुकाबले क्रमश: 20, 22 और 24 जून को होने हैं। इस लिहाज से भारत का 20 जून को वेस्टइंडीज या अफगानिस्तान (C1) से मैच हो सकता है। इसके बाद भारत 22 जून को श्रीलंका या नीदरलैंड (D2) से दो-दो हाथ कर सकता है। साउथ अफ्रीका ग्रुप-डी में है और उसके इस ग्रुप के शीर्ष पर रहने की पूरी संभावना है।
भारत की सुपर-8 में ऑस्ट्रेलिया से हो सकती टक्कर
24 जून को भारत को ग्रुप-बी में दूसरे नंबर पर रहने वाली टीम से भिड़ना था। यानी B2 का सामना करना था। आईसीसी ने टूर्नामेंट से पहले जो सीडिंग दी है, उसके मुताबिक भारत ए1 और ऑस्ट्रेलिया को बी2 रहेगा। इससे फर्क नहीं पड़ेगा कि ऑस्ट्रेलिया अगर अपने ग्रुप में पहले नंबर पर भी रहेगा तो भी उसे सुपर-8 राउंड में बी2 ही माना जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया टॉप पर रहने के बाद भी बी2 सीडिंग के साथ जाएगा
इसी वजह से 24 जून को भारत की टक्कर ऑस्ट्रेलिया से होगी। ग्रुप बी में दूसरे नंबर पर रहने के लिए स्कॉटलैंड या इंग्लैंड में टक्कर है। इस ग्रुप में फिलहाल ऑस्ट्रेलिया 6 अंक के साथ टॉप पर है और इंग्लैंड (1) चौथे नंबर पर है।
अभी भी टी20 विश्व कप में ग्रुप स्टेज के 12 से अधिक मैच बाकी हैं। क्रिकेट में पक्के तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता है, कभी भी पासा पलट जाता है। इसलिए पक्के तौर पर किसी टीम की ग्रुप रैंकिंग को लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता है। लेकिन, मोटे तौर पर अभी के समीकरण को देखकर यही कहा जा सकता है कि भारत ए1 ही रहेगा और भारत की टक्कर सुपर-8 में साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान से नहीं होगी।
इसकी वजह ये है कि साउथ अफ्रीका अपने ग्रुप-डी में नंबर 1 रहेगा और पाकिस्तान भारत के ही ग्रुप में है और शेड्यूल के मुताबिक एक ही ग्रुप की टीमें सुपर-8 में नहीं भिड़ेंगी।