USA vs Canada T20 World Cup 2024: टी20 विश्वकप 2024 का आगाज कल यानी 2 जून को अमेरिका में हो जाएगा। इसका पहला ही मैच अमेरिका और कनाडा के बीच खेला जाएगा। दोनों देशों के बीच लंबी राइवलरी रही है। लेकिन बात यदि क्रिकेट की करें तो दोनों की राइवलरी भारत पाकिस्तान हो या ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड। इनसे कम नहीं है। क्रिकेट की पिच पर अमेरिका और कनाड़ा की राइवलरी 180 साल पुरानी है।
अमेरिका-कनाडा राइवलरी, पहली बार 180 साल पहले खेला क्रिकेट
अमेरिका और कनाडा में साल 1812 से 1814 तक युद्ध चला था। इसके बाद कनाडा, संयुक्त राज्य अमेरिका से अलग एक स्वतंत्र राष्ट्र बन गया। तभी से दोनों देशों में राइवलरी रही है। लेकिन क्रिकेट में यह ज्यादा नहीं देखने को मिलती। करीब 180 साल पहले साल 1844 में दोनों देशों में तीन दिन तक मैच खेला गया। इसमें कनाड़ा ने अमेरिका को 23 रन से हरा दिया था।
180 साल पहले मिली हार का बदला अमेरिका अब कनाडा से लेना चाहेगा। इस बार मौका बड़ा है और टी20 विश्वकप के पहले ही मैच में दोनों टीमें आमने-सामने हो रही हैं। कनाडा थोड़ा बहुत क्रिकेट खेलता है, लेकिन अमेरिका की टीम ज्यादा क्रिकेट नहीं खेलती है।
अमेरिका का पलड़ा भारी
अमेरिका और कनाडा के बीच अब तक 8 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले गए हैं। इनमें 5 मैच अमेरिका ने जीते जबकि 2 मैचों में कनाड़ा को जीत मिली, वहीं, एक मैच ड्रॉ रहा। लिहाजा मैच में अमेरिका का पलड़ा भारी माना जा रहा है।
पिच रिपोर्ट
यहां अभ्यास मैच में कनाडा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 183 रन बनाए। जवाब में नेपाल 120 रन पर ऑल आउट हो गई। हालांकि शनिवार को बारिश की 40% संभावना है।
दोनों टीमों में भारतीय मूल के खिलाड़ी
अमेरिका की प्लेइंग 11
स्टीवन टेलर, मोनंक पटेल (कप्तान), एंड्रिस गौस, आरोन जोन्स, नीतीश कुमार, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, शाडले वान, जसदीप सिंह, अली खान, सौरभ नेतरावाकर।
कनाडा की प्लेइंग 11
आरोन जॉनसन, नवनीत धालीवाल, रैयान पठान, निकोलस किरटन, प्रगत सिंह, श्रेयस मोव्या (विकेटकीपर), साद बिन जफर (कप्तान), निखिल दत्ता, दिलन हेलीगर, जर्मी जॉर्डन, कलीम सना।