T20 World Cup 2024: मुंबई इस वक्त टीम इंडिया का नाम हर किसी की जुबां पर है. पूरी मायानगरी मेन इन ब्लू के रंग में रंगी हुई है, क्योंकि टी-20 वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया का विजय जुलूस निकल रहा है. टीम इंडिया के खिलाड़ी विजय रथ (ओपन रूफ बस में) पर तिरंगे और ट्रॉफी के साथ सवार हैं. विजय परेड नरीमन पॉइंट से निकलकर वानखेड़े की तरफ बढ़ रही है. विजय रथ पर सवार भारतीय खिलाड़ी बारी-बारी से आगे आ रहे हैं और फैंस के साथ इस ऐतिहासिक पल को यादगार बना रहे हैं.
𝙎𝙀𝘼 𝙊𝙁 𝘽𝙇𝙐𝙀! 💙
— BCCI (@BCCI) July 4, 2024
From #TeamIndia to the fans, thank you for your unwavering support 🤗#T20WorldCup | #Champions pic.twitter.com/GaV49Kmg8s
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली एक साथ बस की छत के आगे और ट्रॉफी के साथ झूमते दिखे. फैंस ने अपने चहेते क्रिकेटर्स का दिल खोलकर स्वागत किया है. मरीन ड्राइव पर 3 लाख से ज्यादा फैंस मौजूद हैं. बारिश के बावजूद 3 किमी लंबी सड़क पर सिर ही सिर दिख रहे हैं, वहां पैर रखने की जगह तक नहीं हैं.
VIDEO OF INDIAN CRICKET HISTORY...!!!
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 4, 2024
- Rohit & Kohli together holding and raising the Trophy. ❤️ pic.twitter.com/JNcDeCzl9s
कोहली की फ्लाइंग KISS
विक्ट्री परेड के दौरान विराट कोहली ने जब मुंबई के फैंस को फ्लाइंग किस दी तो मानो उनका दिन बन गया हो. किंग कोहली के इस अंदाज का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरफ फैल गया, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. कोहली ने फैंस की तरफ देखा फिर फ्लाइंग किस देकर उनका दिन बना दिया.
Virat Kohli acknowledging the mumbai fans. 🥹🤍#VictoryParade • #ViratKohli pic.twitter.com/pbMxmQNUH9
— Rahul Choudhary (@_RahulJAT498) July 4, 2024
फाइनल के हीरो हैं विराट
विराट कोहली फाइनल मुकाबले के हीरो थे, जिन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया को शुरुआती झटकों के बाद संभाला था. वे आखिर तक क्रीज पर डटे रहे थे और 128.81 की स्ट्राइक रेट से 76 रन बनाए थे. इस पारी में 6 और 2 बेहतरीन छक्के निकले थे. इसके लिए कोहली को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया था.
Virat Kohli acknowledging the mumbai fans. 🥹🤍#VictoryParade • #ViratKohli pic.twitter.com/pbMxmQNUH9
— Rahul Choudhary (@_RahulJAT498) July 4, 2024
17 साल बाद भारत आया टी20 विश्व कप का खिताब
दरअसल, टीम इंडिया ने 17 साल बाद टी20 विश्व कप में खिताब जीता है. इससे पहले साल 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने यह कमाल किया था. इसके बाद 7 बार ये टूर्नामेंट हुआ, लेकिन भारत ट्रॉफी नहीं उठा सकी, इस बार रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इँडिया ने अजेय रहते हुए यह खिताब जीतकर इतिहास रच दिया. टी20 विश्व कप 2024 के बाद कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है.