Victory Parade: T20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत हासिल कर वतन लौटी टीम इंडिया (Team India) का दिल्ली एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया। टीम इंडिया के मुंबई पहुंचने पर टीम इंडिया का भव्य स्वागत किया गया। हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ टीम इंडिया के स्वागत में उमड़ पड़ी। लोग ढोल-नगाड़ों की धुन पर नाचते-गाते नजर आए। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, सभी इस ऐतिहासिक जीत का जश्न मना रहे हैं।
वानखेड़े स्टेडियम ( Wankhede Stadium) में रात 9 बजे टी-20 वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया का सम्मान राष्ट्रगान के साथ शुरू हुआ। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ट्रॉफी देश को समर्पित की और कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने कहा कि वह इस प्यार को मिस करेंगे।
कोहली और बुमराह के भावुक पल
विराट कोहली (Virat Kohli) ने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने देश को सबसे बड़ा तोहफा दिया है। कोहली ने कहा, "जसप्रीत बुमराह जैसा गेंदबाज एक जनरेशन में एक ही बार आता है। वह दुनिया के 8वें अजूबे हैं।" बुमराह ने भी अपने भावुक पल साझा करते हुए कहा, "मैं किसी मैच के बाद रोता नहीं हूं, लेकिन फाइनल के बाद मेरी आंखों से भी 2-3 बार आंसू निकल आए।"
BCCI ने की इनाम की घोषणा
BCCI ने टीम इंडिया को 125 करोड़ रुपए का इनाम देने की घोषणा की। विक्ट्री परेड के दौरान विजय रथ पर सवार खिलाड़ी बारी-बारी से आगे आए और फैंस के साथ जीत का जश्न मनाया। कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली एक साथ बस की छत पर आए और फैंस को ट्रॉफी दिखाते हुए खुशी से झूम उठे। (BCCI, Victory Parade)
मरीन ड्राइव पर फैंस का जमावड़ा
मरीन ड्राइव ((Marine Drive) पर 3 लाख से ज्यादा फैंस अपने क्रिकेटर्स का स्वागत करने के लिए उमड़े। बारिश के बावजूद 3 किमी लंबी सड़क पर केवल सिर ही सिर नजर आ रहे थे, यहां पैर रखने की भी जगह नहीं थी। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे(Eknath Shinde) को पुलिस कमिश्नर से बात करके सुरक्षा बढ़वानी पड़ी।
#WATCH | Team India begins its victory parade in Mumbai and passes through a sea of Cricket fans who have gathered to see the T20 World Cup champions. #T20WorldCup2024 pic.twitter.com/hDSY9rK62S
— ANI (@ANI) July 4, 2024
मुंबई पहुंची टीम इंडिया
#WATCH | Cricketer Hardik Pandya lifts up the #T20WorldCup2024 trophy and shows to the crowd at Mumbai Airport, as Team India arrives in the city. pic.twitter.com/av3KAC7shS
— ANI (@ANI) July 4, 2024
Team India's flight received a water salute from Mumbai Aiport when they reached Mumbai. 🇮🇳 pic.twitter.com/CN6ZPieif2
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 4, 2024
वानखेड़े स्टेडियम से शुरू होगी विक्ट्री परेड
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टीम इंडिया की विजय परेड शुरू होगी। इस परेड में नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स (एनसीपीए) से वानखेड़े स्टेडियम तक खिलाड़ियों ने खुली बस में सफर करेंगे। यह परेड शाम 5 बजे से शुरू होगी और वानखेड़े स्टेडियम पर समाप्त होगी। फैंस बारिश के बावजूद टीम इंडिया का स्वागत करने के लिए तैयार हैं।
#WATCH | Mumbai: Crowd gathered at Marine Drive further swells, awaiting the arrival of Team India.
— ANI (@ANI) July 4, 2024
The #T20WorldCup2024 champions will have a victory parade here shortly, to celebrate their victory. pic.twitter.com/GA7ugxVA4V
#WATCH | Cricket fans dance and celebrate outside Wankhede Stadium in Mumbai as they await the arrival of Team India.
— ANI (@ANI) July 4, 2024
The #T20WorldCup2024 champion's victory parade will be held from Marine Drive to Wankhede Stadium later this evening. pic.twitter.com/VMINqhcgId
फैंस लगा रहे विराट-रोहित के नाम का नारा
Rohit Sharma chants in Wankhede stadium. 🥶🔥 pic.twitter.com/AzojNUI1Na
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 4, 2024
KOHLI, KOHLI, KOHLI Chants in Mumbai. 🔥🐐 pic.twitter.com/iMasTNwiqb
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 4, 2024
विक्ट्री परेड के लिए सुरक्षा के विशेष इंतजाम
मुंबई पुलिस ने टीम इंडिया के स्वागत के लिए विशेष सुरक्षा इंतजाम किए हैं। मुंबई के जॉइंट पुलिस कमिशनर सत्यनारायण चौधरी ने बताया कि विक्ट्री परेड के लिए ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। लोगों की जांच और तलाशी के लिए भी विशेष इंतजाम किए गए हैं। एमसीए ने जनता को निशुल्क प्रवेश देने की व्यवस्था की है, ताकि अधिक से अधिक लोग इस ऐतिहासिक पल का हिस्सा बन सकें।
#WATCH | Maharashtra: Enthusiastic cricket fans arrive at Wankhede Stadium in Mumbai.
— ANI (@ANI) July 4, 2024
The #T20WorldCup2024 champions Team India's victory parade will be held from Marine Drive to Wankhede Stadium later this evening. pic.twitter.com/6kku4lIiGN
ढोल नगाड़ों से होगा टीम इंडिया का स्वागत
मुंबई एयरपोर्ट पर फैंस की भारी भीड़ जमा है। हर कोई अपनी चैंपियन टीम की झलक पाने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहा है। वानखेड़े स्टेडियम तक के रास्ते में भी सड़कों के दोनों ओर फैंस की भीड़ उमड़ी हुई है। फैन्स अपनी टीम का स्वागत करने के लिए उत्साहित हैं। दिल्ली एयरपोर्ट से निकलने के बाद, टीम इंडिया मुंबई पहुंच चुकी है जहां फैंस का जनसैलाब उमड़ पड़ा रहा। एयरपोर्ट पर लोगों की भीड़ अपने चहेते क्रिकेटरों के स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते। फैंस ढोल-नगाड़ों के साथ टीम का स्वागत करने के लिए तैयार हैं।
#WATCH | Visuals from Marine Drive in Mumbai, as cricket fans begin gathering here.
— ANI (@ANI) July 4, 2024
The #T20WorldCup2024 champions Team India's victory parade will be held from Marine Drive to Wankhede Stadium later this evening. pic.twitter.com/IXHjACF73p
मरीन ड्राइव से वानखेड़े तक फैंस का उमड़ा जनसैलाब
#WATCH | A cricket fan awaiting Team India's arrival at Mumbai International Airport, says, "In 2007, MS Dhoni won the T20 World Cup. Today, we have won again because of Rohit Sharma. The catch by Suryakumar can never be forgotten..." pic.twitter.com/YY6Giob4Cb
— ANI (@ANI) July 4, 2024
#WATCH | Mumbai: A massive sea of people covers every inch of Marine Drive as fans cheer on and await Team India's arrival.
— ANI (@ANI) July 4, 2024
The team will have a victory parade shortly, to celebrate their #T20WorldCup2024 victory. pic.twitter.com/oibKAzzhZc
#WATCH | Mumbai: A sea of people gather at Marine Drive as they await the arrival of Team India.
— ANI (@ANI) July 4, 2024
The #T20WorldCup2024 champions' victory parade will be held from Marine Drive to Wankhede Stadium this evening. pic.twitter.com/cuIk0pE5Ku
दिल्ली एयरपोर्ट पर टीम इंडिया का भव्य स्वागत
इससे पहले T20 वर्ल्ड कप में शानदार जीत के बाद टीम इंडिया जब वतन लौटी, तो दिल्ली एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। फैंस ने जमकर जयकारे लगाए और खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। हर तरफ भारतीय तिरंगे लहरा रहे थे और लोग अपने चहेते खिलाड़ियों के साथ सेल्फी लेने के लिए बेताब दिखे। इस मौके पर एयरपोर्ट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।
टीम इंडिया ने की पीएम मोदी से मुलाकात
भारतीय टीम बारबाडोस से चार्टर फ्लाइट के जरिए दिल्ली पहुंची, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। आईटीसी मौर्या होटल में ठहरने के बाद, टीम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और फिर मुंबई के लिए रवाना हुई। एयर इंडिया की विशेष चार्टर फ्लाइट, जिसका नाम एयर इंडिया चैंपियंस 24 वर्ल्ड कप (AIC24WC) रखा गया था, ने टीम को वापस भारत लाया।
प्रधानमंत्री मोदी ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों से बातचीत की और उनके अनुभवों को साझा किया। उन्होंने रोहित शर्मा से उनके बारबाडोस की पिच की मिट्टी खाने के बारे में भी पूछा। प्रधानमंत्री ने इस मुलाकात को यादगार बताते हुए खिलाड़ियों को प्रेरित किया और उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी।
टीम इंडिया ने पीएम मोदी के साथ ब्रेकफास्ट किया
टीम इंडिया के टी20 विश्व कप जीतने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात को बेहद यादगार बताया गया। इस मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने टीम के सदस्यों के साथ नाश्ता किया और उनके अनुभवों को साझा किया। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने न केवल देश का मान बढ़ाया, बल्कि प्रधानमंत्री से मिलने के बाद मुंबई के लिए रवाना हुई, जहां उनके स्वागत के लिए भारी भीड़ उमड़ी।
कप्तान कोहली ने फैंस का आभार जताया
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने फैंस के इस प्यार और समर्थन के लिए उनका आभार जताया। उन्होंने कहा, "यह जीत हमारे लिए खास है और फैंस के इस अद्भुत स्वागत ने हमारी खुशी को और बढ़ा दिया है। हम आप सभी के बिना कुछ भी नहीं हैं और आपका यह समर्थन हमें हमेशा प्रेरित करता है।"
खिलाड़ियों का उत्साह
टीम इंडिया के अन्य खिलाड़ी भी फैंस के इस स्वागत से बेहद खुश नजर आए। रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और अन्य खिलाड़ियों ने भी फैंस का आभार जताया और कहा कि यह पल उनके लिए अविस्मरणीय रहेगा। खिलाड़ियों ने फैंस के साथ तस्वीरें खिंचवाई और ऑटोग्राफ भी दिए।
टीम इंडिया को 125 करेाड़ रुपए का इनाम
बीसीसीआई ने भारतीय टीम के लिए 125 करोड़ रुपए की पुरस्कार राशि की घोषणा की। इसके अलावा, रोहित शर्मा ने टी20आई से संन्यास का ऐलान किया। विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने भी अपनी रिटायरमेंट की घोषणा की। वानखेड़े स्टेडियम में टीम इंडिया को सम्मानित किया गया और उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी गई।