R Vaishali Controversy: उज्बेकिस्तान के ग्रैंडमास्टर ने भारतीय खिलाड़ी से नहीं मिलाया हाथ, सफाई देकर बताई वजह 

r vaishali vs nodirbek yakubboev controversy: टाटा स्टील शतरंज टूर्नामेंट में उज्बेकिस्तान के ग्रैंडमास्टर नोदिरबेक याकुबोएव ने भारतीय ग्रैंडमास्टर आर वैशाली से हाथ मिलाने से मना कर दिया।;

Update:2025-01-27 18:41 IST
R Vaishali ControversyR Vaishali nodirbek yakubboev Hand Shake Controversy
  • whatsapp icon

r vaishali vs nodirbek yakubboev controversy: टाटा स्टील शतरंज टूर्नामेंट में उज्बेकिस्तान के ग्रैंडमास्टर नोदिरबेक याकुबोएव ने भारतीय ग्रैंडमास्टर आर वैशाली से हाथ मिलाने से मना कर दिया। हालांकि विवाद बढ़ने पर उज्बेकिस्तान के खिलाड़ी ने माफी मांग ली। उन्होंने कहा- मैंने ऐसा धार्मिक कारणों से किया। मेरा इरादा उन्हें अपमानित करने का नहीं था।

पूरा विवाद नीदरलैंड के विज्क आन जी में चल रहे टूर्नामेंट के चौथे राउंड के एक मैच के दौरान का है। 23 साल के याकुबोएव और 23 साल की वैशाली के बीच मैच से पहले वैशाली ने याकुबोएव की तरफ हाथ बढ़ाया, लेकिन उन्होंने हाथ मिलाने से इनकार कर दिया और अपनी सीट पर बैठ गए। मुकाबले में याकुबोएव हार गए। हालांकि मैच की जानकारी नहीं सामने आई। घटना का वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर सामने आया। चैलेंजर्स वर्ग में 8 दौर के बाद उनके 3 अंक हैं।

वीडियो के वायरल होने के बाद याकुबोएव ने ‘एक्स’ पर एक लंबी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा- वैशाली और उनके छोटे भाई आर प्रज्ञानानंदा के लिए उनके मन में पूरा सम्मान है, लेकिन वह धार्मिक कारणों से अन्य महिलाओं को नहीं छूते। मैं महिलाओं और भारतीय शतरंज खिलाड़ियों का सम्मान करता हूं। मैं सभी को सूचित करना चाहता हूं कि मैं धार्मिक कारणों से अन्य महिलाओं को नहीं छूता हूं।

Similar News