Logo
IND vs ENG Test Series: इंग्लैंड के खिलाफ पहले 2 टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया गया है। टीम में विकेटकीपर ध्रुव जुरेल और तेज गेंदबाज आवेश खान को मौका दिया गया है।

IND vs ENG Test Series: इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले दो मुकाबलों के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। शुक्रवार देर रात BCCI ने टीम घोषित की। टीम में विकेटकीपर के रूप में ध्रुव जुरेल और तेज गेंदबाज आवेश खान को मौका दिया गया है। टीम में मोहम्मद शमी को जगह नहीं दी गई है। 

यह है भारतीय टीम के 16 खिलाड़ी 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान) और आवेश खान।

25 जनवरी से 11 मार्च तक होगी टेस्ट सीरीज

इंग्लैंड और भारत के बीच 5 टेस्ट की सीरीज 25 जनवरी से शुरू हो रही है। पहला मुकाबला हैदराबाद में खेला जाएगा। वहीं 2 फरवरी से दूसरा मुकाबला विशाखापट्टनम, 15 फरवरी से तीसरा टेस्ट राजकोट, 23 फरवरी से चौथा टेस्ट रांची और 7 मार्च से 5वां टेस्ट धर्मशाला में खेला जाएगा।

आखिरी बार अंग्रेज टीम को 3-1 से हराया था

इंग्लैंड के खिलाफ WTC के लिहाज से भारत को चुनौती मिलेगी। 5 मैचों की सीरीज में मुकाबले टक्कर के होंगे। भारत और इंग्लैंड के बीच आखिरी टेस्ट सीरीज अगस्त 2021 के दौरान इंग्लैंड में हुई थी। 5 टेस्ट की सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही थी। वहीं, भारत में दोनों के बीच आखिरी सीरीज फरवरी 2021 में हुई थी। 4 टेस्ट की इस सीरीज को भारत ने 3-1 से जीता था।
 

5379487